9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक बच्चे तक पोलियो की खुराक पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी : सीएस

पल्स पोलियो कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन

साहिबगंज

जिले में उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शनिवार को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया. सीएस डॉ रामदेव पासवान ने अध्यक्षता की. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक, बीटीटी, फील्ड मॉनिटर, आरआई टीम तथा एसएमओ साहिबगंज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का संचालन डॉ धरुण प्रसाद, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर ने किया. प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से वैश्विक एवं राष्ट्रीय अपडेट्स, एसएनआईडी राउंड की स्थिति, फील्ड वैलिडेशन एवं माइक्रोप्लानिंग, कोल्ड चेन आकलन एवं लॉजिस्टिक्स की तैयारी, आईईसी एवं जन-जागरूकता गतिविधियां, मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग, उच्च जोखिम क्षेत्रों पर विशेष ध्यान, 0–5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं वैक्सीनेटरों का प्रशिक्षण, पीआरआई, शिक्षक, स्वयं सहायता समूह एवं धार्मिक नेताओं की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि आगामी गतिविधियाें के तहत मीडिया एवं जन-जागरूकता अभियान, 12 अक्टूबर को बूथ डे, 13–14 अक्टूबर को टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक देंगी. 15 अक्टूबर को फॉलो-अप एवं मॉनिटरिंग के तहत छूटे हुए बच्चों की पहचान कर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा. सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि जिले के प्रत्येक बच्चे तक पोलियो की खुराक पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अभियान की सफलता सभी विभागों के समन्वय और जनसहभागिता पर निर्भर करती है. इस अवसर पर कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel