10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: वॉलीबॉल खिलाड़ी आशा मुंडारी का हुआ अभिनंदन, 27 हजार रुपये का मिला नकद पुरस्कार मिला

Rourkela News: चंद्रशेखर खेल संगठन की ओर से बस्तिया भवन में आयोजित समारोह में वॉलीबॉल खिलाड़ी आशा मुंडारी को सम्मानित किया गया.

Rourkela News: सेक्टर-6 बस्तिया भवन में चंद्रशेखर खेल संगठन की ओर से रविवार को वॉलीबॉल खिलाड़ी आशा मुंडारी को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री, संगठन के अध्यक्ष व राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव और राज्य इंटक के अध्यक्ष प्रशांत कुमार बेहरा मुख्य अतिथि थे. अन्य अतिथियों में बीजू पटनायक खेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध एथलीट पंचानन गंतायत, वरिष्ठ वॉलीबॉल कोच गोविंद चंद्र महापात्र, चंद्रशेखर खेल संगठन के महासचिव देवदत्त जेना और बस्तिया मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक गौतम मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे.

आश की सफलता पर अतिथियों ने जताया हर्ष

संगठन के मुख्य समन्वयक संजीव कुमार नायक ने स्वागत भाषण दिया. आशा की सफलता से उपस्थित सभी अतिथि बहुत खुश थे और चंद्रशेखर खेल संगठन के महासचिव और कोच देवदत्त जेना ने उसे सुर्खियों में लाने में प्रमुख भूमिका निभायी. अतिथियों ने कहा कि एक गरीब परिवार से आकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना और अब सीआइएसएफ में नौकरी पाना निश्चित रूप से गर्व का क्षण है. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष शारदा प्रसाद नायक और मुख्य अतिथि प्रशांत बेहरा ने शॉल ओढ़ाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर आशा का अभिनंदन किया. मुख्य अतिथि, राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव बेहरा ने आशा मुंडारी को इस अवसर पर 20 हजार रुपये का वित्तीय पुरस्कार दिया. इसी तरह आरएसपी अग्निशमन विभाग के वीरेंद्र स्वांई और उनकी वॉलीबॉल टीम ने पांच हजार रुपये का नकद उपहार दिया. साथ ही कलिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के पद्मन महापात्र ने दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया. वरिष्ठ फुटबॉल कोच संजय बबूटा ने आशा को एक टी-शर्ट भेंट की.

राजीव सिंह को एशियाई कराटे महासंघ के जज-ए की योग्यता मिली

एशियाई कराटे महासंघ (एकेएफ) और चीन कराटे संघ की ओर से इस महीने की 5 से 7 तारीख तक चीन के शाओगुन शहर में कैडेट, जूनियर और अंडर-21 श्रेणियों के लिए 23वीं एशियाई कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एकेएफ ने रेफरी और जजों की अपग्रेड परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में एशियाई महाद्वीप के विभिन्न देशों के लगभग 250 वरिष्ठ कराटे अधिकारियों ने भाग लिया. राउरकेला के 7वीं डैन ब्लैक बेल्ट धारक राजीव कुमार सिंह, जिन्हें ओडिशा राज्य कराटे संघ (ओएससीए) और कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (केआइओ) द्वारा चुना गया था, ने सफलतापूर्वक भाग लिया और एशियाई कराटे जज-ए श्रेणी के लिए प्रवेश लिया तथा वहां आयोजित चैंपियनशिप में अंपायरिंग भी की. इससे पहले, राजीव ने 2022 में उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियन जज-बी के लिए क्वालीफाई किया था. राजीव ने कहा कि यह नयी योग्यता कराटे के विकास में उनके लिए बहुत मददगार साबित होगी और वे राज्य में कराटे की बेहतरी के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. इस सफलता पर (केआइओ) अध्यक्ष भरत शर्मा, सचिव सेंसई संजीव जांगड़ा, ओएससीए अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद पटनायक, सचिव डॉ गौरी महंती, राउरकेला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक शारदा प्रसाद नायक, बसंती सांस्कृतिक परिषद, नगर सेवा समिति, चंद्रशेखर खेल संघ के कार्यकर्ताओं ने राजीव को बधाई दी है.

प्रतिनिधि, राउरकेलाएशियाई कराटे महासंघ (एकेएफ) और चीन कराटे संघ की ओर से इस महीने की 5 से 7 तारीख तक चीन के शाओगुन शहर में कैडेट, जूनियर और अंडर-21 श्रेणियों के लिए 23वीं एशियाई कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एकेएफ ने रेफरी और जजों की अपग्रेड परीक्षा आयोजित की. इस परीक्षा में एशियाई महाद्वीप के विभिन्न देशों के लगभग 250 वरिष्ठ कराटे अधिकारियों ने भाग लिया. राउरकेला के 7वीं डैन ब्लैक बेल्ट धारक राजीव कुमार सिंह, जिन्हें ओडिशा राज्य कराटे संघ (ओएससीए) और कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (केआइओ) द्वारा चुना गया था, ने सफलतापूर्वक भाग लिया और एशियाई कराटे जज-ए श्रेणी के लिए प्रवेश लिया तथा वहां आयोजित चैंपियनशिप में अंपायरिंग भी की. इससे पहले, राजीव ने 2022 में उज्बेकिस्तान में होने वाली एशियन जज-बी के लिए क्वालीफाई किया था. राजीव ने कहा कि यह नयी योग्यता कराटे के विकास में उनके लिए बहुत मददगार साबित होगी और वे राज्य में कराटे की बेहतरी के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे. इस सफलता पर (केआइओ) अध्यक्ष भरत शर्मा, सचिव सेंसई संजीव जांगड़ा, ओएससीए अध्यक्ष डॉ हरिप्रसाद पटनायक, सचिव डॉ गौरी महंती, राउरकेला कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक शारदा प्रसाद नायक, बसंती सांस्कृतिक परिषद, नगर सेवा समिति, चंद्रशेखर खेल संघ के कार्यकर्ताओं ने राजीव को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel