Rourkela News : जलदा सी ब्लाॅक चौक पर मंगलवार को दोपहर में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सुनीता मुंडारी (40) नाम की महिला की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं उसी स्कॉर्पियो की टक्कर से एक कार व दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद महिला के परिजनों को मुआवजा दिलाने की की मांग पर ग्रामीणों ने मंगलवार को रात दो बजे तक तथा बुधवार को दोपहर दो बजे तक पुलिस चौकी का घेराव किया. रेडक्राॅस से दस हजार व स्कॉर्पियाे मालिक के द्वारा दाह संस्कार व घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपये भेजने के बाद ग्रामीणों ने अपना घेराव वापस लिया.
बस का इंतजार कर रही थी महिला :
जानकारी के अनुसार सी ब्लॉक में रहने वाली दिवंगत रमेश मुंडारी की पत्नी सुनीता मुंडारी (40) दिन के तीन बजे जेपी अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार के लिए टिफिन लेकर जाने के लिए जलदा सी ब्लाॅक चौक पर बस का इंतजार कर रही थी. तभी वहां से गुजर रही एक स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो ने वहां खड़ी एक कार समेत दो बाइक को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल महिला को सरकारी अस्पताल तथा अन्य चार घायलों में एक काे जेपी अस्पताल व अन्य तीन को आरजीएच में भर्ती कराया गया. लेकिन रात में महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.मुआवजा की मांग पर रात तक डटे रहे ग्रामीण :
मृत महिला के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर रात के दो बजे तक ग्रामीण पुलिस चौकी पर जमे रहे लेकिन हल नहीं निकल सका. पुलिस चौकी के अधिकारियों के सहयोग से रेड क्रॉस से 10 हजार रुपये दिये गये, लेकिन मृतक सुनीता के दो दिव्यांग बच्चे और एक बेटी होने के कारण गांव वाले और अधिक मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. बुधवार को रघुनाथपाली के पूर्व विधायक हालू मुंडारी और पूर्व सरपंच यतरू ओराम पहुंचे और मामले को सुलझाने की कोशिश की. दिन के दो बजे तक स्कॉर्पियो मालिक ने अंतिम संस्कार और घायलों के इलाज के खर्च के लिए 50 हजार रुपये भेज दिये. इसके बाद गांव वाले यहां से निकले और शव के पोस्टमार्टम में सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

