Bhubaneswar News: ओडिशा विजिलेंस ने कटक के राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार मोहंती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच के लिए राज्यभर में नौ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान विजिलेंस अधिकारियों ने भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर स्थित मैत्री विहार में प्रदीप मोहंती के आवास से लगभग 15 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। इसके अलावा, सोना के तीन बिस्कुट और आभूषण भी बरामद किये गये हैं, जिनका वजन किया जाना बाकी है.
रिश्तेदारों के यहां भी की गयी जांच
विजिलेंस विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, जिन संपत्तियों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें भुवनेश्वर के मैत्री विहार में उनका आवास, रघुनाथपुर स्थित उनका चार बीएचके फ्लैट और खुर्दा जिले के टांगी में उनका घर शामिल हैं. इसके अलावा, भुवनेश्वर के मालीपदा में उनके रिश्तेदार के नाम पर एक पेट्रोल पंप और पुरी के बालिखंड में एक निर्माणाधीन इमारत की भी तलाशी ली जा रही है. विजिलेंस टीम कटक में उनके कार्यालय, नयागढ़ के रणपुर में कुशुपल्ला स्थित फार्म हाउस, भुवनेश्वर के गोविंद प्रसाद में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत और पुरी शहर में उनके रिश्तेदार के घर पर भी छापेमारी कर रही है.
विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस ने जारी किया सर्च वारंट
यह सभी छापेमारी विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, भुवनेश्वर द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर की जा रही है. फिलहाल, छापेमारी की प्रक्रिया जारी है और इसके बारे में आगे की जानकारी का इंतजार है. विजिलेंस टीम का नेतृत्व दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, 13 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, 12 इंस्पेक्टर, 25 सहायक उप निरीक्षक और अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है