Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के विस्तार और राउरकेला एयरपोर्ट को विकसित करने के विषय पर सूबे के मुखिया मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के बीच शनिवार को मैराथन बैठक हुई. इस दौरान शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. दोनों परियोजनाओं में तेजी से कैसे काम हो इस पर मंथन किया गया. केंद्रीय मंत्री ने सीएम को बताया कि यह दोनों परियोजनाएं स्मार्ट सिटी राउरकेला के लिए बेहद अहम हैं. एक जहां जीविका से जुड़ा मामला है, तो दूसरा आवागमन को सुगम बनाने से जुड़ा है. शहरवासियों को इससे काफी लाभ होना है और इन परियोजनाओं के पूरा होने से सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक सभी क्षेत्रों में नये द्वार खुलेंगे.
जमीन की कमी की समस्या दूर करे राज्य सरकार : जुएल ओराम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीन अधिग्रहण नहीं होने की वजह से आरएसपी के संप्रसारण का कार्य अटका पड़ा है. वहीं एयरपोर्ट के विकास में भी जमीन की कमी बाधक है. ऐसे में राज्य सरकार इन दोनों विषयों पर ध्यान देकर तत्काल इसे निबटाये, ताकि राउरकेला राज्य और देश के साथ विकास के दौड़ में तेजी से दौड़े. सीएम ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनने के बाद इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने का भरोसा केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम को दिया. इस बैठक से शहरवासियों को भी ढेरों उम्मीदें हैं. गौरतलब है कि एयरपोर्ट को विकसित करने की मांग पर एयरपोर्ट एक्शन कमेटी की ओर से पहले धरना, फिर आमरण अनशन दिया गया था. बाद में शहर के दौरे पर पहुंचे सीएम द्वारा इस मामले में विचार करने का भरोसा दिये जाने के बाद आमरण अनशन को समाप्त किया गया था. अब इस विषय को लेकर सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच बैठक होने के कारण शहरवासियों को उम्मीद है कि शीघ्र इसमें प्रगति होगी.
केंद्रीय मंत्री से मिले बीएसएल के मजदूर नेता, मिला भरोसा
बिरमित्रपुर स्थित बीएसएल कंपनी के मजदूर नेताओं ने शुक्रवार देर रात विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की और श्रमिकों के आंदोलन की जानकारी दी. श्रमिक संगठनों के नेताओं ने श्रमिकों के मांगों से मंत्री श्री ओराम को अवगत कराया. इसे लेकर श्री ओराम ने कहा कि उन्हें आंदोलन की जानकारी है. श्रमिकों की समस्याओं से भी वे परिचित हैं. इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा. इस्पात मंत्रालय से उन्होंने संपर्क किया है, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इस संबंध में भी बातचीत होगी तथा उपयुक्त निर्णय लिया जायेगा. इस अवसर पर मनोज जायसवाल, साजिद अहमद, एसके सामंतराय, राजेश दास, तपन गिरी व एसके तिवारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है