Bhubaneswar News: मयूरभंज जिले के दौरे पर गये केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को बारीपदा स्थित शहीद स्मृति भवन में जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
ओडिशा में शिक्षा की प्रगति में मयूरभंज का योगदान अतुलनीय
बैठक में नवजात शिशुओं को उचित पोषण उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास को प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गयी. बैठक के बाद श्री प्रधान ने मीडिया से कहा कि ओडिशा की शिक्षा प्रगति में मयूरभंज का योगदान अतुलनीय है. यहां अनेक गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक संस्थान हैं. उन्होंने कहा कि यदि मयूरभंज का विकास नहीं होगा, तो विकसित ओडिशा और विकसित भारत का सपना साकार नहीं हो सकता. बैठक में नवजात शिशुओं के पोषण से लेकर कक्षा 12 तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई.राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों और शिक्षकों की क्षमता वृद्धि आवश्यक
श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों और शिक्षकों की क्षमता वृद्धि आवश्यक है. साक्षरता दर बढ़ाने के साथ-साथ स्कूल से उच्च शिक्षा तक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष योजना बनायी जायेगी. इस समीक्षा बैठक में ओडिशा के स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड, आवास एवं नगर विकास मंत्री कृष्णचंद्र महापात्र, लोकसभा सांसद नव चरण माझी, राज्यसभा सांसद ममता महांत, मयूरभंज जिले के सभी विधायक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि बारीपदा दौरे के दौरान श्री प्रधान ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें मयूरभंज एथलेटिक एसोसिएशन के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन, बारीपदा छऊ पंडाल परियोजना, जुबिली पार्क और झिंझिरी बांध के पुनर्नवीकरण कार्य शामिल थे. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत और अभिनंदन भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

