Jharsuguda News: झारसुगुड़ा स्थित लक्ष्मी नारायण कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग काउंसिल के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शनिवार को समापन हो गया. प्राचार्य गोविंद चंद्र साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक टंकधर त्रिपाठी ने भाग लेकर कहा कि झारसुगुडा में शिक्षा, आवागमन, रोजगार, पर्यावरण को विकसित करना होगा, ताकि हम देश के साथ समान गति से आगे बढ़ सकें. इसके साथ ही लुप्त होती संस्कृति, परंपरा को बचाना होगा. इसी तरह त्रिपाठी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने पर भी विचार व्यक्त किये.
जिलाधीश ने शिक्षा के विकास के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी
सम्मानित अतिथि झारसुगुडा जिलाधीश कुणाल मोतिराम चव्हाण ने शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए उठाये गये कदमों पर बात की. विशिष्ट अतिथि संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विधु भूषण मिश्रा ने शिक्षा का मानक बढ़ाने के लिए प्रयास की आवश्यकता बतायी. संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ चिरव्रत बर ने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया. आइआइएम संबलपुर के प्रोफेसर सुजीत कुमार पृषेठ ने शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी की आवश्यकता पर चर्चा की. अध्यापक रॉकी बिस्वाल और अध्यापिका स्वागतिका बारिक ने कार्यक्रम का संचालन किया. प्राध्यापक तपन कुमार बारिक ने स्वागत भाषण दिया. अध्यापिका शुभलक्ष्मी बारिक ने सेमिनार रिपोर्ट प्रस्तुत की और अध्यापिका शेफाली देवी ने धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में अनेक पूर्व प्राचार्य, बुद्धिजीवी, अध्यापक, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
छात्र-छात्राओं ने स्टार्टअप और इनोवेशन के बारे में जाना
बामड़ा ब्लॉक के केसाइबहाल स्थित बासुदेव गोदावरी डिग्री कॉलेज में ओडिशा सरकार द्वारा प्रायोजित स्टार्ट एवं इनोवेशन कार्यक्रम संपन्न हो गया. प्रिंसिपल दयासागर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को यूथ रेडक्रॉस संयोजक अध्यापक हरेश कुमार साहू ने मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होकर छात्रों को आत्मनिर्भर और सफल उद्यमी बनने के गुर बताये. इकोनॉमिक्स विभाग के मुख्य रोशन दत्त शर्मा और कार्यक्रम के संयोजक अध्यापक सिद्धांत खंडेलवाल ने स्मॉल स्केल इंडस्ट्री और व्यवसाय शुरू करने, स्टार्टअप में तकनीकी विद्या की अहम भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में 88 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. स्टार्टअप प्रतियोगिता में गुणसागर बादी प्रथम, स्वप्नरानी बंछोर द्वितीय और आकांक्षा त्रिपाठी ने तृतीय स्थान हासिल कर अतिथियों से मानपत्र और पुरस्कार प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

