Sambalpur News: संबलपुर पुलिस ने रविवार को जिले के अइंठापाली थाना अंतर्गत बुर्ला-संबलपुर रोड पर एक कार से अवैध हथियार और गोला-बारूद जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरगढ़ जिले के पीठापोटल निवासी राजू प्रधान (30) और संबलपुर जिले के सिलीपाथर निवासी शांतनु सुहुरा (36) के रूप में हुई है. उनके खिलाफ केस संख्या 376/25, दिनांक 17.11.2025, शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 25(1-एए)/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार से एक साल पहले खरीदे गये थे हथियार
गुप्त सूचना के आधार पर, सब-इंस्पेक्टर फिरोज एक्का के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रविवार शाम को एक वाहन को रोका. तलाशी के दौरान, अधिकारियों ने दो देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 7.65 मिमी की सात कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किये. पुलिस ने बताया कि ये हथियार लगभग एक साल पहले बिहार से खरीदे गये थे. संबलपुर एसपी मुकेश भामू ने सोमवार को कहा कि हमने आरोपियों से अवैध हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में किया जाना था. उन्होंने कहा कि हम बिहार स्थित उस सप्लायर का भी पता लगा रहे हैं, जिसने ये हथियार बेचे हैं. मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जायेगी. पुलिस यह पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है कि क्या ये हथियार क्षेत्र में चल रहे किसी आपराधिक नेटवर्क से जुड़े थे.
बिरमित्रपुर : दुकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बिरमित्रपुर पुलिस ने एक दुकान से चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट चालान किया है. गत अगस्त महीने में दमदापाड़ा में एक दुकान से आराेपी ने इलेक्ट्रिकल सामानों की चोरी की थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. आराेपी का नाम विकास लकड़ा है तथा वह लाहकोठी का निवासी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

