22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : बंडामुंडा में रेलवे ट्रैक पर 11 हाथियों के झुंड के आने से रात भर बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन

ड्रोन व एआइ कैमरों से वन विभाग रख रहा है हाथियों की गतिविधियों पर नजर

Rourkela News :

दक्षिण-पूर्व रेलवे के हावड़ा-मुंबई रेलपथ पर बंडामुंडा के सी व ए केबिन के बीच गुरुवार की देर रात 11 हाथियों के एक झुंड के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से रेलवे से लेकर वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हाथियों की वजह से गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर मालगाड़ियों से लेकर यात्री ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. शुक्रवार की सुबह न्यूनतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ट्रेनों को चलाया गया, वहीं समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड बंडामुंडा डीए लाइन के पास था. जिन पर वन विभाग की ओर से ड्रोन व एआइ कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही थी. हाथियों के इस झुंड में आठ बड़े तथा तीन शिशु हाथी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार बिसरा प्रखंड अंतर्गत बंडामुंडा क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे के आसपास 11 हाथियों का एक झुंड बरकानी गांव में घुस आया. हाथियों को देख ग्रामीणों में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बंडामुंडा वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से हाथियों को खदेड़ दिया. यह हाथियों का झुंड डेबरा टुंगरी जंगल से रात के समय में बरकानी गांव में पहुंचा, उसके बाद गांव के लोगों ने हाथियों को खदेड़ते हुए मुंडा टोली, सिनेमा टोली होते हुए महतो टोली होते हुए डी केबिन श्मशान घाट तक खदेड़ दिया. इसके बाद देर रात झुंड बंडामुंडा सी केबिन और ए केबिन के बीच रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से अप लाइन, ज्वाइंट लाइन और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया. जिस कारण कई माल गाड़ियों को रोकना पड़ा और उसके साथ बिलासपुर पैसेंजर को देर रात 1.45 बजे ए केबिन के आउटर साइड पर रोक दिया गया. भोर 4बजकर 20मिनट पर बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को छोड़ा गया. वहीं शुक्रवार को भोर 4 बजकर 20 मिनट पर ज्वाइंट लाइन और अप लाइन पर रेल विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए 40 किलोमीटर स्पीड पर ट्रेनों का परिचालन चालू किया गया. उसी तरह 5 बजकर 5 मिनट पर डाउन लाइन पर सतर्कता बरतते हुए 30 किलोमीटर स्पीड से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान बंडामुंडा के एरिया रेलवे मैनेजर (एआरएम) अमित कुमार षाड़ंगी और चीफ डीटीआइ रसानंद बारीक रात से सुबह तक सक्रिय रहे. इस दौरान वन विभाग के डीएफओ यशोवंत सेठी भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. वहीं, वन विभाग द्वारा सोलर फैंसिंग लगाया गया है ताकि हाथियों का झुंड अप लाइन की और नहीं आ पाये. वन विभाग रात के समय संतोषपुर रिजर्व फॉरेस्ट की और हाथियों को खदेड़ने की योजना बना रहा है.

जहां-तहां रुकी रहीं ट्रेनें :

हाथियों के झुंड के आने से अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनें कई घंटों तक रुकी रहीं. बाद में वन विभाग की ओर से क्लीयरेंस देने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 4.20 बजे पर अप व ज्वाइंट लाइन पर ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रवाना किया गया. वहीं 5.10 बजे डाउन लाइन की ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रवाना किया गया. इसे लेकर सीएसएमटी-हावड़ा दुरंंतो एक्सप्रेस रात के 2.05 बजे से रुकी रहीं. जिसे सुबह 4.47 बजे ज्वाइंट लाइन से छोड़ा गया. मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल रात के 3.01 बजे से राउरकेला में रुकी रही. जिसे सुबह 5.03 बजे ज्वाइंट लाइन से छोड़ा गया.उसी प्रकार अन्य कई ट्रेनोें को भी राउरकेला समेत आसपास के स्टेशनों पर रोककर रखा गया था. जिन्हें शुक्रवार की सुबह वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद छोड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel