12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय ने निकाली तिरंगा यात्रा, 65 फीट लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र

Rourkela News: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों की ओर से स्मार्ट सिटी में तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

Rourkela News: राउरकेला शहर के पानपोष स्थित सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय ने सरकारी निर्देशों के अनुसार एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन गुरुवार को किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ सस्मिता सामल ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के खेल और शारीरिक शिक्षा विभाग के अधिकारी कैप्टन मीना दास, एनएसएस के संयोजक समीर सौरभ पृष्टि और अध्यापक रामकृष्ण गौड़ और महेंद्र मिश्रा की सक्रिय भूमिका रही. इसकी शुरुआत में सभी ने तिरंगा यात्रा के उद्देश्य और महत्व के बारे में शपथ ली. विभिन्न वर्गों के छात्रों और अध्यापकों ने भारत माता की जयकारे लगाते हुए महाविद्यालय से गांधी चौक तक और वापस महाविद्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली.

रंगोली प्रतियोगिता में दिखायी रचनात्मकता

इस यात्रा का मुख्य आकर्षण 65 फीट लंबा विशाल तिरंगा था, जिसे सभी ने मिलकर उठाया और देशभक्ति का संदेश दिया. इस अवसर पर छात्रों के लिए तिरंगा की भावना को दर्शाने वाली रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा को सलामी देकर सम्मान व्यक्त किया और कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में लगभग 700 छात्रों और अध्यापकों ने भाग लिया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सस्मिता सामल, सहायक प्राध्यापक और कार्यक्रम के संयोजक डीके महंत, सहायक प्राध्यापक प्रशांत कुमार सेठी, सहायक प्राध्यापक महेंद्र तनय टुडू, अध्यापक जयंत सामंतराय, अध्यापिका बासंती कुजूर, अध्यापिका डॉ रंजिता ओराम उपस्थित थे.

म्युनिसिपल कॉलेज : शहरवासियों को घरों में तिरंगा फहराने का दिया संदेश

ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गुरुवार को म्युनिसिपल कॉलेज राउरकेला की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य हरिहर दास ने हरी झंडी दिखाकर किया. यात्रा में कॉलेज के लगभग दो हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र इस विशाल यात्रा में शामिल हुए और छात्रों का उत्साहवर्धन किया. इस यात्रा में कॉलेज की ओर से डेढ़ किलोमीटर लंबा तिरंगा झंडा बनाया गया था. साथ ही छात्रों द्वारा 200 से अधिक छोटे तिरंगे झंडे और तख्तियां लेकर विभिन्न नारे लगाते हुए शहर की परिक्रमा की गयी. कॉलेज के खेल शिक्षक कैप्टन सत्यनारायण राउत के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में सभी शिक्षकों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग दिया. यात्रा के माध्यम से शहरवासियों को अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराने का संदेश दिया गया और सभी छात्रों ने अपने घरों और अपने आस-पड़ोस में तिरंगा झंडा फहराकर देशभक्ति का संदेश देने का संकल्प लिया.

बिरमित्रपुर : तिरंगा यात्रा में दिखी लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

शहर में गुरुवार को धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. लोगों ने उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया तथा शहीदों के सम्मान में नारे लगाये. रैली बिरसा मुंडा बस स्टैंड से निकल कर गांधी रोड, सिनेमा हॉल रोड, गोल मार्केट होते हुए आंबेडकर स्मृति स्थल पहुंची. इसका नेतृत्व पूर्व विधायक शंकर ओराम ने किया. उन्होंने आंबेडकर तथा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रैली में शामिल लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया. रैली में गुलाम अहमद, बीजू केसरी, एडवोकेट जयंत दास, बल्ली ठाकुर, कैलाश धावलिया, बंटी मित्तल, कन्हैया मित्तल, बसंत साहू, बीके शुक्ला, सुनील तिवारी, सुनील कैथा व विनोद अग्रवाल शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel