Sundargarh News: आदि कर्म योगी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को बड़गांव प्रखंड के देवकरणपुर उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ. जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र ने समापन समारोह में भाग लिया और सभी प्रशिक्षुओं को क्षेत्र स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए क्षेत्र में अपने कार्य को सफलतापूर्वक करने पर जोर दिया.
120 अधिकारियों, कर्मचारियों या आदि कर्म योगियों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में जिले के सात महत्वपूर्ण विभागों पंचायती राज एवं पेयजल, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, लोक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण आदि के 120 अधिकारियों, कर्मचारियों या आदि कर्म योगियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और गांवों के विकास के लिए अपने विचार व्यक्त किये. इस तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रखंडों के सामुदायिक विकास अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया.
ग्राम स्तर पर 20 सदस्यीय आदि साथी टीम बनेगी
प्रशिक्षुओं को गांव के विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया जैसे, समग्र सहभागिता बढ़ाना, स्वयं को जानना, समन्वय को मजबूत करना, दल की कार्यकुशलता बढ़ाना, आदिवासी समाज के प्रति सहानुभूति रखना और सरकारी सुविधाओं का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंचाना आदि. इस अभियान का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 5 और 6 सितंबर को प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इसी प्रकार, ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों, युवा स्वयंसेवकों, पारंपरिक नेताओं, ग्राम बुद्धिजीवियों आदि 20 सदस्यों की एक टीम बनायी जायेगी, जिसे आदि साथी कहा जायेगा.
सात से 15 सितंबर तक आयोजित होंगी कार्यशालाएं
ग्राम स्तर पर गठित यह आदि मैयार टीम 7 से 15 सितंबर तक विभिन्न कार्यशालाओं, जागरुकता कार्यक्रमों आदि के माध्यम से अपने-अपने गांवों में ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं, शिकायतों आदि का संग्रह करेगी. एकत्रित समस्याओं के आधार पर, स्वयंसेवी संस्था सेवक के सहयोग से एक ग्राम कार्य योजना तैयार की जायेगी. इन ग्राम कार्य योजनाओं को दो अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभा में पारित किया जायेगा. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलापाल सूरज पटनायक, पीएआइटीडीए, सुंदरगढ़ अनयिनंद्र सेठी, जिला कल्याण अधिकारी भागीरथी पटेल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सदानंद पधान, अतिरिक्त जिला कल्याण अधिकारी दमयंती नायक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.
सुंदरगढ़ के 812 गांवों में लागू होगा कार्यक्रम
बताया जाता है कि आदि कर्म योगी अभियान सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉकों की 279 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 812 गांवों में लागू किया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना, शिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य सेवा, पानी, बिजली, आवास, डिजिटल कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं का प्रावधान सुनिश्चित करना तथा जनजातीय पहचान का संरक्षण और स्थानीय नेतृत्व का सशक्तीकरण सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

