Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस की टीम ने रविवार शाम डकैती की योजना बना रहे तीन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घातक हथियार भी बरामद किये गये हैं. सभी डकैतों को सोमवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
घरों, दुकानों और पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार, प्लांट साइट थाना के एसआइ बीबी खटेई के नेतृत्व में पुलिस की टीम प्लांट साइट थाना क्षेत्र में शाम की गश्त पर थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति डकैती की योजना बनाने के लिए बिसरा चौक के पास फ्रूट्स मार्केट के पीछे एकांत स्थान पर इकट्ठा हुए हैं. पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान गोपबंधुपाली, वार्ड नंबर-04 निवासी चंदन यादव उर्फ लेंग्टू (27 वर्ष), मालगोदाम, वार्ड नंबर-14 निवासी शमशेर खान उर्फ लालुआ (24 वर्ष) तथा गोपबंधुपाली, वार्ड नंबर-04 निवासी बिलाल मंसूरी (29 वर्ष) के रूप में हुई हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लोहे की तलवार और एक भुजाली (काटी) बरामद की है. पुलिस के अनुसार, यह आरोपी पास से गुजरने वाले लोगों, आसपास के घरों, दुकानों और पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने की तैयारी में थे. गिरफ्तार आरोपियों में से चंदन यादव उर्फ लेंग्टु के खिलाफ प्लांट साइट, बंडामुंडा, उदितनगर, शमशेर खान उर्फ लालुआ के खिलाफ उदितनगर व प्लांट साइट तथा बिलाल मंसूरी के खिलाफ राउरकेला जीआरपी व प्लांट साइट थाना में मामले दर्ज हैं.
बरगढ़ : डुप्लीकेट बीड़ी बनाने का आरोपी गिरफ्तार
झारबांध थाना क्षेत्र के अमठी गांव में एक कंपनी के नाम पर नकली बीड़ी बनाने और बेचने के मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट चालान किया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, थाना में शिकायतकर्ता विवेक पटेल ने आरोप लगाया कि उनके परिवार की पंजीकृत कंपनी के लोगो और नाम का इस्तेमाल कर राजेश अग्रवाल उर्फ राजू नकली बीड़ी बना कर बाजार में बेच रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश अग्रवाल (42) को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से नकली ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी कर रहा था. पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

