Rourkela News: बिरमित्रपुर थाना अंतर्गत बिरमित्रपुर तहसील कार्यालय में एक युवक पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धांगरीनाचा गांव निवासी पिंटू साहू (30), कुआरमुंडा निवासी समरा केरकेट्टा (47) और कुआरमुंडा के जुमेरजोर निवासी राहुल केरकेट्टा (20) के रूप में हुई है. उनके पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस समेत दो बाइक जब्त की गयी है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इस हमले के पीछे जमीन दलाली से संबंधित विवाद को जिम्मेदार ठहराया है.
सेक्टर-20 नेहरूपाली के युवक पर हुई थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार, राउरकेला पुलिस जिला के सेक्टर-19 थाना अंतर्गत सेक्टर-20 नेहरूपाली का निवासी एक युवक 23 जुलाई को किसी काम से बिरमित्रपुर तहसील गया था. वहां पर लगभग 01:15 बजे जब वह अपनी कार को मोड़ रहा था. तभी दो बाइक सवार व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोलियां चला दी थी. गोली आगे के शीशे में छेद कर कार में घुस गयी और पिछली सीट पर लगी. हालांकि, वह बाल-बाल बच गया था. उसे शक था कि वाजिद अंसारी नामक व्यक्ति ने उसको जान से मारने की कोशिश की. फिर वह दौड़कर तहसील पहुंचा और वहां घटना के बारे में बताया.
फूलझर के एक व्यक्ति पर जताया था शक
पीड़ित का कहना था कि फूलझर के वाजिद अंसारी नामक एक व्यक्ति को एक जमीन के बदले में उसे 25,00,000 रुपये वापस करने थे, उस जमीन की रजिस्ट्री उसी दिन होनी थी. लेकिन वह उस समय तहसील कार्यालय में था. इसलिए उसे शक है कि वाजिद अंसारी ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी. उसी दिन इसकी शिकायत होने पर बिरमित्रपुर पुलिस केस संख्या 332 दिनांक 23.07.2025 यू/एस 109(1 आर.डब्ल्यू. धारा 25/27 आर्म्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. सोमवार काे इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन पीड़ित ने उस पर हमले के लिए जिसका नाम लिया था, उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

