Bhubaneswar News: पवित्र ‘गणेश पूजा’ के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को अनुगूल और ढेंकानाल में टाटा स्टील फाउंडेशन की विभिन्न सामाजिक अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ-साथ पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री प्रधान ने अनुगूल बंअरपाल में टाटा स्टील फाउंडेशन की सामाजिक अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ आधारशिला रखी. उन्होंने संत्री चौक से महिधर देई हाटूरा तक 20 किमी लंबे सौर ऊर्जा संचालित सड़क प्रकाश व्यवस्था तथा एनएच-55 के इतापठार से नुआहाटा तक तीन किमी लंबी प्रकाश व्यवस्था परियोजना का भूमिपूजन किया.
नुआहाटा में हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की शुरुआत की
केंद्रीय मंत्री ने अनुगूल बअंरपाल ब्लॉक नुआहाटा में सीमेंट कंक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण, समूह केंद्र, हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की शुरुआत की. इसी प्रकार ढेंकानाल के हिंदोल एवं ओडपड़ा ब्लॉक में सूचना केंद्र, नरेंद्रपुर विद्यालय, हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइट सुविधा का भी लोकार्पण किया गया. इन पहलों के लिए श्री प्रधान ने टाटा स्टील फाउंडेशन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश व्यवस्था परियोजना से लोगों की आवाजाही आसान और सुरक्षित होगी. इसके अतिरिक्त उद्घाटित सामाजिक अवसंरचना परियोजनाओं से स्थानीय क्षेत्र के लोग विशेष रूप से लाभान्वित होंगे और उनका जीवनयापन और भी सुगम होगा.
मेरामंडली जैव-विविधता पार्क परिसर में किया पौधरोपण
इस कार्यक्रम से पूर्व श्री प्रधान ने ढेंकानाल के शिवपुर स्थित टाटा स्टील मेरामंडली जैव-विविधता पार्क परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत पौधरोपण किया. औद्योगिक क्षेत्र ढेंकानाल में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वन निर्माण का अभिनव प्रयास करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने टाटा स्टील फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना से शुरू हुआ एक पेड़ माँ के नाम एक भावनात्मक विचार है. पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण करना और आम जनता में पेड़ लगाने के प्रति जागरुकता फैलाना इस अभियान का मूल उद्देश्य है.
तालचेर कणिहा में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को अनुगूल दौरे के दौरान ‘श्रीगणेश पूजा’ के अवसर पर कणिहा स्थित पीएम श्री पवित्र मोहन सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्थानों पर विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. शुरुआत में श्री प्रधान ने तालचेर के कणिहा में प्रजामंडल भवन स्थापना के लिए भूमिपूजन किया. इसके बाद, पीएम श्री पवित्र मोहन सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 5 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ नव-निर्मित भोजनालय में बैठकर मध्याह्न भोजन (प्रसाद) ग्रहण किया. अंत में, कणिहा स्थित डीएमएफ फंड से निर्मित टिकिरा नदी पुल का उद्घाटन भी किया. इसी प्रकार पीएम श्री पवित्र मोहन सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा संस्थान के नये अतिरिक्त कक्ष, नव-निर्मित रसोइघर और भोजनालय का उद्घाटन हुआ. वहीं 100 शैय्या वाले नये छात्रावास तथा विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण को शिलान्यास किया गया.जिंदल, एमसीएल और एनटीपीसी की सीएसआर परियोजनाओं के अंतर्गत उद्घाटित और शिलान्यास किये गये ये विकासात्मक कार्य छात्रों को विशेष रूप से लाभान्वित करेंगे. अपने दौरे के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कणिहा में तालचेर प्रजामंडल आंदोलन के पुरोधा दिवंगत पवित्र मोहन प्रधान की प्रतिमा और तालचेर प्रजामंडल शहीद स्मृति स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

