21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News : चोरी करने के चार व चोरी का सामान खरीदने के तीन आरोपी गिरफ्तार

सवा किलो चांदी व 70 ग्राम सोने के गहनों की चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन

Rourkela News :

राउरकेला पुलिस ने ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत झारतरंग से हुई चाेरी का शुक्रवार को उद्भेदन किया. इस मामले में चोरी करने के चार और चोरी का सामान खरीदनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब सवा किलाे चांदी (1300 ग्राम) के गहने, 70 ग्राम सोने के गहने, छह एलइडी टीवी व दो बाइक बरामद किया गया है. शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय में हुई प्रेसवार्ता में एसपी राजकिशोर मिश्न ने विस्तृत जानकारी साझा की.

एएसपी ने बताया कि सात अक्तूबर 25 को ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत झारतरंग निवासी बाबुली साहू (52) ने घर से चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस समेत फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की थी. जांच में इस चोरी में लहुणीपाड़ा अंतर्गत कुंढेइकेला के कुख्यात अपराधी सुरेश लोहरा की संलिप्तता सामने आयी. उसके खिलाफ बिसरा, केबलांग तथा राउरकेला पुलिस जिला के अन्य थानों में भी इस तरह की चोरी में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छानबीन आगे बढ़ायी. जिसमें पता चला कि सुरेश के साथ उसके सहयोगी रमेश ओराम उर्फ बिरसा, सुनील बा उर्फ अनिल तथा रोहित इंदुवार ने ब्राह्मणी तरंग, बंडामुंडा समेत राउरकेला पुलिस जिला के अलग-अलग थाना अंचलों में कई चोरियों को अंजाम दिया है. इन चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नितेश वाधवानी के निर्देश पर टीम गठित कर जांच शुरू की गयी थी. इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से चोरी के 1300 ग्राम चांदी, 70 ग्राम सोना समेत छह एलइडी टीवी बरामद किया गया. साथ ही उनसे चोरी का सामान खरीदनेवाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को शुक्रवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार चोरी के आरोपियेां के खिलाफ राउरकेला पुलिस जिला के अलग-अलग थाना में मामला दर्ज है.

गिरफ्तार चोरी के आरोपी :

1. सुरेश लुहुरा उर्फ सूर्या (34), लहुणीपाड़ा के कुंढेइकेला का मूल निवासी व वर्तमान बिसरा का लहंडा निवासी2. रमेश ओराम उर्फ बिरसा(60), राजगांगपुर के बीजाखमन का मूल निवासी व वर्तमान बलंडा कैनाल चौक का निवासी.

3. सुनील बा उर्फ अनिल (28), बिरमित्रपुर के कालोबहाल का मूल निवासी व वर्तमान मंगलबाजार, कपाटमुंडा बंडामुंडा का निवासी4. रोहित इंदुवार (20), बिसरा के जरइकेला कोपसिंहा का मूल निवासी व वर्तमान मंगलबाजार, कपाटमुंडा बंडामुंडा का

निवासी

चोरी का सामान खरीदनेवाले आराेपी:

1.अधीर रंजन बारिक (49), राजकनिका, केंद्रापाड़ा के मूल निवासी व वर्तमान सेक्टर-16 डी-384, राउरेकला के निवासी2.आनंद कुमार साहा (40), राजगांगपुर तांती टोला का निवासी

3. अजय कुमार साहु (50), कलुंगा ख का निवासीजब्त की गयी सामग्री:

1. दो चोरी की बाइक

2. 1300 ग्राम चांदी के गहने3. 70 ग्राम साेने के गहने

4. छह एलइडी टीवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel