Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले की बिरमित्रपुर तहसील अंतर्गत अंडाली जामबहाल पंचायत के बड़माल गांव से गुजरने वाली भारत माला सड़क के लिए भूमि की पहचान करने आये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई. पिछले महीने ही प्रशासन की ओर से बड़माल गांव से गुजरने वाली इस सड़क के लिए जमीन चिह्नित की गयी थी और वहां कंक्रीट व सीमेंट के खंभे लगाये गये थे.
पुलिस के साथ ग्रामीणों की हुई नोकझोंक
इधर प्रशासन को पता चला कि किसी ने खंभे उखाड़कर फेंक दिये हैं. जिसके बाद पानपोष उपजिलापाल विजय कुमार नायक, बिरमित्रपुर तहसीलदार गौरी नायक, अतिरिक्त तहसीलदार गणपति, सुंदरगढ़ अतिरिक्त एसपी केपी मिश्रा, बिरमित्रपुर एसडीपीओ सुशांत कुमार दास व रायबोगा थाना की पुलिस पहुंची थी. भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने दोबारा से खंभो को गाड़ दिया. लेकिन इस दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना प्रशासन को करना पड़ा. प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार समझाने के बावजूद वे नहीं मान रहे थे, तो पुलिस उन्हें वैन में कुछ दूर ले गयी. जिसके बाद जमीन चिह्नित कर खूंटे गाड़े गये.
अब खंभे उखाड़े, तो होगी कार्रवाई : उपजिलापाल
उपजिलापाल ने मौके पर सभी को चेतावनी दी कि अगर खंभे उखाड़े जाते हैं, तो फिर कार्रवाई की जायेगी. दरअसल ग्रामीणों को मुआवजे को लेकर आपत्ति है. उनका कहना है कि जमीन के एवज में जो मुआवजा मिल रहा है, वह पर्याप्त नहीं है. लिहाजा ग्रामसभा आयोजित कर इस पर विस्तृत चर्चा की जाये जिसके बाद जमीन का अधिग्रहण हो. रविवार को ग्रामीणों ने अपनी एक बैठक की, जिसमें भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है