22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News : हाथी के हमले में खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों की मौत

बामड़ा वाइल्डलाइफ डिवीजन के तहत बड़रमा रेंज कुतुब में घटी घटना

Sambalpur News : बामड़ा वाइल्डलाइफ डिवीजन के तहत बड़रमा रेंज कुतुब में बीती रात धान के खेत की रखवाली कर रहे दो किसान गंगाराम पटेल (62) और प्रदीप शैतुअल (45) की हाथी के हमले में मौत हो गयी. गंगाराम पटेल कुतुब गांव के, जबकि प्रदीप शैतुअल टाम्परगढ़ के निवासी थे. दोनों जब खेत की रखवाली कर रहे थे, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया. वन विभाग और जमनकिरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुचिंडा हॉस्पिटल भेजा गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. विभाग ने हाथियों को खदेड़ने के लिए व्यवस्था की है और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. वन विभाग की टीम जांच कर रही है कि उस अंचल में कितने हाथी हैं और उन्हें खदेड़ने के लिए क्या कदम उठाये जा सकते हैं.इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel