Jharsuguda News: झारसुगुड़ा शहर को साफ-सुथरा रखने का दावा कर शुरू की गयी घर-घर कचरा निकालने की व्यवस्था में आधी मुस्तैदी नजर आ रही है. सफाई शुल्क वसूलने में कभी देरी नहीं की जाती और पैसे लेने के लिए कर्मचारी घर-घर घूमकर वसूली करते हैं. लेकिन जब लोगों के घरों से कचरा संग्रह करने की बात आती है, तो इसमें कोताही बरती जाती है. कहीं 15 दिन से तो कहीं एक महीने से कचरा गाड़ी नहीं आ रही. शिकायत करने पर कहा जा रहा है कि गाड़ी ठीक होने पर ही घरों से कचरा उठाया जायेगा. कुल मिलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है.
सवाल पूछने पर नहीं मिल रहा संतोषजनक जवाब, नाराजगी
इन स्थितियों के कारण प्रशासन के सोशल मीडिया में इन दिनों शिकायतों की बाढ़ आयी हुई है. झारसुगुड़ा में हर महीने साफ-सफाई की बिलिंग हो रही है. लेकिन साफ-सफाई नदारद है. झारसुगुड़ा नगरपालिका, जिलाधिकारी और नगर विकास विभाग को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर इस बारे में लोग सवाल पूछ रहे हैं. आश्चर्य की बात है कि इतना कुछ होने के बावजूद झारसुगुड़ा नगरपालिका को लोगों की शिकायतें पता नहीं चल रही हैं. इस संबंध में जब नगरपालिका अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता लगाना होगा कि गाड़ी कहां खराब हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में एलएन कॉलेज क्षेत्र में सात दिनों से कचरा नहीं उठाये जाने की शिकायत एक शख्स ने की है. वहीं, नगरपालिका की एक कर्मचारी मीता बिस्वास ने जवाब में लिखा है कि गाड़ी खराब होने के कारण कचरा नहीं उठाया जा रहा है. हनुमान वाटिका, केएम रोड, वार्ड नंबर 14 में 6 दिनों से कचरा नहीं उठाये जाने की शिकायत एक अन्य व्यक्ति ने की थी, जिसके जवाब में मीता बिश्वास ने लिखा है कि कचरा प्वाइंट पर कचरा डाल दें, ब्लू ट्रैक्टर कचरा उठा लेगा. हालांकि, जब लोगों ने पूछा कि कचरा प्वाइंट कहां है, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
सफाई नहीं होने से नालियां जाम, तालाब में घुस रहा दूषित पानी
यह झारसुगुड़ा नगरपालिका के केवल दो वार्डों की स्थिति है, जबकि पूरे नगर क्षेत्र में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. जहां भी नजर जाती है, वहां कचरे के ढेर लगे हैं. शहरवासियों ने सफाई कर्मचारियों को कभी नाले में साफ-सफाई या ब्लीचिंग पाउडर डालते हुए नहीं देखा है. नालियों और नालों की दुर्गंध से इलाका भर गया है. कहीं नालियों का पानी तालाब में घुस रहा है, तो कहीं सड़कों पर बह रहा है. सालों से नालियां भरी होने के बावजूद सफाई नहीं होने के कारण हल्की बारिश में भी नालियों का पानी सड़कों पर लहरें मार रहा है.
गंदगी से बजबजा रहीं नालियां, सफाई व्यवस्था की खुली पोल
झारसुगुड़ा शहर के विभिन्न वार्डों में बजबजा रही नालियों ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की भी पोल खाेलकर रख दी है. नगरपालिका की नाकामी के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई हिस्सों में कूड़ा-कचरा और गंदगी फैली हुई है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय निवासी शहर की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि नगरपालिका को शहर की सफाई और रखरखाव पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. विदित हो कि नगरपाल रानी हाती के नेतृत्व में शहर के विकास और रखरखाव के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. लेकिन शहर में गंदगी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगरपालिका से अपनी जिम्मेदारियों को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने की मांग हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

