ePaper

Rourkela News : अवैध रूप से राख फेंक रही चार कंपनियों पर लगाया 30 लाख जुर्माना, अनुबंध रद्द किया

2 Nov, 2025 12:05 am
विज्ञापन
Rourkela News : अवैध रूप से राख फेंक रही चार कंपनियों पर लगाया 30 लाख जुर्माना, अनुबंध रद्द किया

-लगातार आंदोलनों और विरोध के बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने दिखायी सख्ती

विज्ञापन

Rourkela News : राख से परेशान सुंदरगढ़वासियों के द्वारा लगातार विरोध और आंदोलन करने के बाद अंतत: एनटीपीसी ने उन चार कंपनियों पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है जो राख फेंक रही थीं. इन चार परिवहन कंपनियों का एनटीपीसी ने अनुबंध भी रद्द किया है. जानकारी के अनुसार अहर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, जेडीएनएस प्राइवेट लिमिटेड, शेरावाली प्राइवेट लिमिटेड और जेवेस स्टील प्राइवेट लिमिटेड को एनटीपीसी दर्लिपाली से राख निस्तारण के लिए अनुबंधित किया गया था. लेकिन ये कंपनियां राष्ट्रीय राजमार्ग की जगह रात में शहर, खेत, नदी किनारे व जंगल के रास्ते राख फेंक रही थीं. जिसका असर पर्यावरण व खेती पर पड़ने लगा था. अब ग्रामीणों ने मांग की है कि न केवल परिवहन संस्था, बल्कि एनटीपीसी के अधिकारियों की भी इस मामले में जिम्मेदारी तय हो और लापरवाह अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच कर दंड दिया जाये. उपजिलापाल तेजस्विनी बेहरा के निर्देश पर शहर में जहां-जहां अवैध तरीके से राख डंप किया गया था, उन्हें हटाने का काम एनटीपीसी ने शुरू तो कर दी है, लेकिन आम लोगों के बीच एनटीपीसी के खिलाफ अभी भी नाराजगी है. एनटीपीसी दर्लिपाली परियोजना प्रमुख फैज तय्यब ने राख निस्तारण पर शून्य सहनशीलता नीति लागू करने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि सुंदरगढ़ के ग्रामीण इलाकों में राख फेंकने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था और एनटीपीसी अधिकारियों की अनदेखी के कारण औद्योगिक इकाइ की राख (फ्लाई ऐश) को खुलेआम फेंका जाता रहा था. स्थानीय लोग इससे काफी नाराज थे और आरंभ से ही अपना विरोध जता रहे थे. कई बार जनता और जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन एनटीपीसी के उच्चाधिकारियों ने मामले को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजतन लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों को इसे लेकर खरी-खोटी सुनायी. बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राख परिवहन वाले वाहनों को रोक धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. खुद सुंदरगढ़ के बीजद विधायक योगेश सिंह ने मामले में हस्तक्षेप कर जिलाधिकारी को पत्र लिखने के साथ ही इसका कड़ा विरोध किया जिसके बाद एनटीपीसी प्रबंधन हरकत में आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें