Sambalpur News : संबलपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का मास्टरमाइंड तथा कुख्यात अपराधी मो अखलाक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल, 12 राउंड गोली, एक गैस कटर, डकैती में प्रयुक्त उपकरण और अन्य सामान जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में मो अखलाक के नाम पर 11 से अधिक डकैती के मामले दर्ज हैं. पश्चिम ओडिशा के चार जिलों समेत दिल्ली, मेरठ और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर लूट के 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. संबलपुर पुलिस ने 1992 से अपराध की दुनिया में शामिल मो अखलाक को खेतराजपुर थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में दो अन्य सह-आरोपी अभी भी फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है