Rourkela News: कुतरा थाना अंचल में शुक्रवार तड़के एक चार चक्का वाहन में सुंदरगढ़ की ओर से राउरकेला की ओर गो चालान होने की सूचना पर गो रक्षक समिति के सदस्यों ने इसका पीछा किया था. यह देख वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी. इसी बीच कुतरा थाना अंतर्गत तेलीघाना चौक के पास वाहन पलट गया. जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया.
वैन से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद
गांव वालों की सूचना के बाद कुतरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन को कब्जे में लेकर जांच की, तो इसमें पांच गोवंश होने का पता चला. उनमें से एक की मृत्यु हो गयी थी, जबकि चार गोवंश को राजगांगपुर स्थित श्री वीर प्रताप गोशाला में आश्रय दिया गया. वाहन की जांच करने पर उसमें से एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. अंदेशा है कि गाड़ी में लगी नंबर प्लेट नकली है. पुलिस एक केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
लाठीकटा : मार्बल लदी वैन पलटी, दाे की मौत
राउरकेला से बणई जा रही एक मार्बल लदी पिकअप वैन पीछे का चक्का फटने से पलट गयी. शनिवार को हुई इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों मजदूर बताये जा रहे हैं. यह घटना बिरटोला आइबी के पास बाजार के नजदीक हुई, जब वैन मार्बल पत्थरों को लेकर बणई की ओर जा रही थी. बताया जाता है कि वैन के पीछे का चक्का फट जाने से मार्बल पत्थरों को बांधने वाली रस्सी टूट गयी और दोनों मजदूर वैन के नीचे दब गये. मार्बल पत्थर ऊपर गिरने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वैन के चालक और एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आयी हैं. दोनों को इलाज के लिए लहुणीपाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

