16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें छात्र-छात्राएं : मोहन माझी

Bhubaneswar News: ओडिशा के राज्य बाल संरक्षण समिति की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महोत्सव ‘उत्साह’ का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री ने किया.

Bhubaneswar News: राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत राज्य बाल संरक्षण समिति के तत्वावधान में राज्य स्तरीय खेल महोत्सव ‘उत्साह’ का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है. बड़ा बनने के लिए बड़े सपने देखना भी जरूरी है. अगर आप सूर्य तक पहुंचने का सपना देखते हुए प्रयास करेंगे, तो कम से कम चंद्रमा तक जरूर पहुंचेंगे. सपनों का कैनवास जितना बड़ा होगा, चित्र का आकार भी उतना ही बड़ा होगा.

165 बाल केयर सेंटरों के लगभग 580 बच्चे हुए शामिल

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित इस महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों के 165 बाल केयर सेंटरों के लगभग 580 बच्चे शामिल हुए. इन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए 26 और 27 तारीख को राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ‘महोक’ भी आयोजित होगा. मुख्यमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े सपने देखने के साथ-साथ उन्हें साकार करने के लिए लगातार मेहनत करना भी आवश्यक है. तभी जाकर सपने पूरे होंगे. जंगल के राजा शेर को भी अपने शिकार के लिए मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए सपने देखने के साथ-साथ कठोर परिश्रम करना होगा. तभी आप अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. ‘महोक’ और ‘उत्साह’ कार्यक्रम आपको आगे बढ़ने के लिए सीढ़ियां प्रदान कर रहे हैं. अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सही उपयोग करें.

खेलों के विकास के लिए समर्पण की जरूरत : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश के हर बच्चे में एकलव्य की कौशलता, अभिमन्यु का साहस, प्रह्लाद की भक्ति और अष्टावक्र का ज्ञान छिपा हुआ है. ओलिंपिक विजेता नीरज चोपड़ा से लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की कड़ी मेहनत और सफलता को उदाहरण के रूप में लें. उन्होंने यह भी कहा कि खेल के विकास के लिए केवल धन का प्रावधान पर्याप्त नहीं है, इसके लिए समर्पण की भी जरूरत होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कलिंगा स्टेडियम और राज्य के विभिन्न जिलों में बने स्पोर्ट्स हॉस्टल के माध्यम से हम ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल और शिक्षा दोनों में बढ़ावा दे रहे हैं. हमारे राज्य के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इन हॉस्टलों में रहकर अपना करियर बना चुके हैं. मेरी आपसे अपील है कि अपने भीतर गहरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. जिसे भी जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसमें मन लगाकर मेहनत करें. कड़ी मेहनत करें, और सफलता आपके पीछे-पीछे आयेगी. आगामी दिनों में हम ओडिशा को खेल की शक्ति के केंद्र के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

बाल देखभाल केंद्रों में बच्चों को दी जा रही उत्कृष्ट सुविधा : केवी सिंहदेव

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, उप मुख्यमंत्री और कृषि एवं किसान सशक्तीकरण मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने कहा कि राज्य के बाल देखभाल केंद्रों में रहने वाले बच्चों की माता-पिता सरकार है. सरकार हमेशा उनके साथ है और रहेगी. इस महोत्सव में उप मुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास और पर्यटन मंत्री प्रभाती परिडा, पंचायती राज, पेयजल और ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक, खेल और युवा मामले तथा ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव शुभा शर्मा उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें