Jharsuguda News :
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर छह नवंबर को झारसुगुड़ा आ रहे हैं. वे यहां महासत्संग आनंदम में भाग लेंगे. छह नवंबर को 11 बजे विशेष विमान से झारसुगुड़ा स्थित वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. अपराह्न साढ़े चार बजे तक एक स्थान में रहने के दौरान वरिष्ठ व विशेष गणमान्य व अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मनमोहन एमइ स्कूल के मैदान पहुंचेंगे जहां पांच बजे से महासत्संग आनंदम में शामिल होगे. सत्संग में एक हजार साल पुराने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के वास्तविक शिव लिंग का दर्शन लोगों को करवाएंगे. उक्त जानकारी बुधवार को स्थानीय होटल योगेंदरा रेसिडेंसी में आर्ट ऑफ लिविंग झारसुगुड़ा की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दीपक चौधरी ने दी. उन्होंने ने बताया कि गुरुदेव के महासत्संग आनंदम के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को गुरुदेव के दर्शन सहजता से हो सके. महासत्संग में करीब आठ हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. यातायात व्यवस्था के लिए निजी सुरक्षा कंपनी से सुरक्षा कर्मी बुलवाये गये हैं, जो शहर में आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे. महासत्संग में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या टिकट नहीं है. सभी के लिए यह नि:शुल्क है. मौके पर मयंक खुल्लर, अशोक गांधी, महेंद्र केडिया, पवन सुल्तानिया, अशोक काकानी, निशांत अग्रवाल उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन में आर्ट ऑफ लिविंग झारसुगुड़ा की महिलाओं ने बताया कि महासत्संग के दौरान 56 सौ प्रकार के भोग का प्रसाद भी लगायेंगे, जो एक रिकाॅर्ड स्थापित करेगा और यह प्रसाद आयोजन में शामिल सभी लोगों के बीच वितरण भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

