Rourkela News: प्लांट साइट पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मुन्ना कुमार साह बतायी गयी है. उसके पास से चार किलोग्राम 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. इस संबंध में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) (2)बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
बिहार के बांका जिला का निवासी है आरोपी
जानकारी के अनुसार, प्लांट साइट थाना के एसआइ एन दलेई अपनी टीम के साथ मंगलवार को गश्त लगा रहे थे. ईदगाह मैदान के पास एक युवक के गांजा की खेप लेकर आने की जानकारी उन्हें मिली थी. जिससे पुलिस ने वहां दबिश दी. पुलिस ने बिहार के बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत बरहरा गांव के मूल निवासी तथा वर्तमान राउरकेला के उदितनगर अंचल के निवासी मुन्ना कुमार साह (32) को दबोचा. उसके पास से चार किलो 100 ग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. उसे बुधवार को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ राउरकेला जीआरपी व प्लांट साइट थाना में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
1170 किलो स्क्रैप के साथ पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
बंडामुंडा पुलिस ने स्क्रैप से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि डी सेक्टर मुख्य सड़क के पास एक पिकअप में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ है. इसके बाद बंडामुंडा थाना अधिकारी ने डी सेक्टर मुख्य सड़क के पास छापेमारी की. छापेमारी में पिकअप वैन से 1170 किलो लोहे का स्क्रैप मिला. पिकअप को जब्त करने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.जुआ अड्डा पर छापेमारी, नकदी के साथ सात जुआरी गिरफ्तार
रघुनाथपाली थाना की टीम ने मंगलवार को एक जुआ अड्डा पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से सात हजार चार सौ रुपये, 07 मोबाइल फोन, 210 ताश के पत्ते और अन्य सामग्री बरामद की गयी. गिरफ्तार जुआरियों में देवगांव निवासी बलदेव सिंह (59), राउरकेला डेली मार्केट निवासी धवल ढोलकी(43), जगन्नाथ मंदिर कालोनी निवासी मनोज कुमार मल्लिक (58), दयानंद नगर दांडियापाली निवासी अवधेश कुमार साहू (46), रुपुटाेला पानपोष निवासी (57), त्रिदेव होटल अंचल निवासी शुभरंजन मोहंंती (30) व वेदव्यास निवासी शिवा बिसोई (30) शामिल हैं. उनके पास से आठ मोबाइल फाेन भी जब्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

