Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (एसएमएस-1) ने कंटीन्यूअस कास्टिंग मशीन-1 में 31 हीट का अब तक का सबसे लंबा क्रम हासिल कर नया बेंचमार्क स्थापित किया है. यह 1 जुलाई, 2023 को स्थापित 30 हीट के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. यह मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1), बी सुनील कार्था के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक (ऑपरेशन), नीलमणि महापात्र के नेतृत्व में एसएमएस-1 टीम के परिचालन और प्रमुख विभागों से समन्वय और समर्थन का नतीजा था.
27 घंटे 20 मिनट में की 1050 मिमी चौड़ी स्लैब की ढलाई
1050 मिमी चौड़ी x 210 मिमी मोटी स्टील स्लैब की ढलाई 29 -30 अप्रैल को हुई, जिसमें 27 घंटे और 20 मिनट का समय लगा. इस अवधि के दौरान, 1.25 किलोमीटर की ढलाई की गयी, जिससे 2,128 टन उच्च गुणवत्ता वाले स्टील स्लैब का उत्पादन हुआ. 1960 के दशक की शुरुआत में कमीशन किया गया, एसएमएस-1 भारत में एलडी स्टील निर्माण में अग्रणी था. इस इकाई ने लगातार विशेष ग्रेड स्टील के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है तथा रक्षा और अन्य महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजनाओं में योगदान दिया है.
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस पर आइजीएच में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में 5 मई को राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में वार्ता का आयोजन किया गया. नये सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में हाथ स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जयंत आचार्य ने की. मंच पर डॉ आरआर महांति और डॉ पीके महापात्र उपस्थित थे. सत्र में डॉक्टरों, नर्सों, आइजीएच कर्मचारियों और नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों सहित 80 लोगों ने भाग लिया. डॉ असित खेस ने बतौर मुख्य वक्ता अपने हाथ साफ करें विषय पर चर्चा की. मौके पर ऑन-द-स्पॉट प्रश्नोत्तरी भी आयोजित किया गया. डॉ श्रवण कुमार ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

