Sundergarh News : साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए भस्मा थाने की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी, नकली बैंक खाते बनाने और बेचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निबास नाइक (26), हरे राम देव (50), भरत महानंद (31), विमल गार्डिया (39) और कलाकार तांडिया (40) के रूप में हुई है. सभी भस्मा थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में कई बैंक खाते खोले थे और प्रति खाता 10,000 रुपये के बदले साइबर अपराधियों को एटीएम कार्ड सौंप दिए थे. बाद में ठगों ने इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी से प्राप्त बड़ी रकम को ठिकाने लगाने के लिए किया. डीएसपी निर्मल चंद्र महापात्रा ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस को पिछले कुछ महीनों में इन खातों में कई लाख रुपये के संदिग्ध लेनदेन का पता चला. भस्मा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से छह मोबाइल फोन और 23 बैंक पासबुक जब्त कीं. भस्मा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है. पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और व्यक्तिगत बैंकिंग विवरण साझा करने या पैसे के बदले दूसरों के खाते खोलने से बचने का आग्रह किया है. साथ ही, चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें साइबर अपराध में भागीदार बन सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

