Sambalpur News: संबलपुर जेल चौक स्थित आहार केंद्र परिसर में ओरमास और जिला प्रशासन के सहयोग से गांव के आम का बाजार का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर ओडिशा कृषि एवं कृषक सशक्तीकरण विभाग, उद्यान विभाग निदेशालय के सहयोग और प्रोत्साहन से संबलपुर जिला के आम को दुबई और इंग्लैंड भेजा गया है.
इंग्लैंड 25 और दुबई के लिए 10 क्विंटल आम भेजा गया
इंग्लैंड में 25 क्विंटल और दुबई में 10 क्विंटल आम भेजा गया है. इस वाहन को मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, आरडीसी सचिन रामचंद्र जाधव, संबलपुर डीएम सिद्धेश्वर बोलीराम बोंडार, एसपी मुकेश भामू, महानगर निगम आयुक्त वेदभूषण, पूर्व विधायक नाउरी नायक ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रयास देश की आर्थिक उन्नति और किसान की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण पहल है. ग्रामीण अंचल के किसानों और मजदूरों की आर्थिक उन्नति के लिए नयी आशा की किरण बना है.
आम बजार में 36 किसानों ने लगायी है प्रदर्शनी
यहां लगे आम का बाजार में कुल 18 स्टाल लगाये गये हैं, जिसमें आम के 36 किसानों ने हिस्सा लिया. संबलपुर जिला के जमनकिरा, कुचिंडा, नकटीदेओल, जुजुमुरा, धनकोड़ा, रंगाली, रेढ़ाखोल और मानेश्वर ब्लॉक के किसानों ने 19 किस्म के आम के स्टाल लगाये हैं. इसमें मियाकाजी, अलफांसो, लंगड़ा, नीलांचल केसरी, दशहरी, बादाम केसरी, मल्लिका, आम्रपाली, तोतापूरी, मुहम्मदबहार, गुलाब खास, मालपुआ, सिंधु, प्रभाशंकर, सुंदरी, हेमसागर, फजली, रत्ना, बैगनफली आदि किस्म के आम मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं. यह आम का बाजार दो जून तक सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा.
धर्मेंद्र प्रधान ने एफएम रेडियो ‘मंथन’ का किया लोकार्पण
संबलपुर जिला के रंगाली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार शाम एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का लोकार्पण किया. रंगाली रंपेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के निकट एफएम रेडियो ‘मंथन 91.6’ की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेड रिबन काट कर शुरुआत की. कार्यक्रम में रंगाली के पूर्व विधायक व भाजपा नेता नाउरी नायक और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. प्रधान ने कहा कि संबलपुर कला और संस्कृति का शहर है. द वॉयस द्वारा संचालित यह एफएम चैनल स्थानीय कलाकारों को एक अच्छा मंच प्रदान करेगा. स्थानीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ स्थानीय लोगों में सामाजिक जागरूकता पैदा करने में बहुत मददगार साबित होगा.——————-
श्रीकृष्ण गोशाला के आधुनिक भवन का हुआ भूमि पूजन
संबलपुर के पोटापाली स्थित श्रीकृष्ण गोशाला के नवीनतम आधुनिक गोशाला प्रकल्प के निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूजा-अर्चना कर रविवार को भूमि पूजन किया. प्रधान ने कहा कि महानदी कोल फील्ड्स की सीएसआर पहल के तहत यहां नये भवन का निर्माण व संबंधित कार्य किया जायेगा. समाज की भागीदारी से इस गोशाला को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है. गोसेवा में विश्वास रखने वाले इस संस्थान के विकास की कामना करता हूं. श्रीकृष्ण गोशाला के अध्यक्ष मंगतूराम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, एमसीएल के सीएमडी उदय काबले, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है