22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela news: आइजीएच का निजीकरण करने के खिलाफ आरएसएस-जीएमएम ने किया विरोध प्रदर्शन

Rourkela news: आइजीएच का निजीकरण करने के खिलाफ आरएसएस-जीएमएम ने सेक्टर-19 में विरोध प्रदर्शन किया.

Rourkela news: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा संचालित इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) का निजीकरण करने का कड़ा विरोध प्लांट की मान्यता प्राप्त यूनियन राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) और गांगपुर मजदूर मंच (जीएमएम) ने जताया है. इसके खिलाफ सोमवार शाम सेक्टर-19 में आइजीएच के सामने संघ व मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया. दोनों यूनियनों के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आइजीएच का निजीकरण किया गया, तो इसके खिलाफ आगामी दिनों में आंदोलन और तेज किया जायेगा.

आइजीएच को भी निजी कंपनी को सौंपने की योजना : प्रशांत बेहेरा

श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत कुमार बेहेरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस्पात कारखाने को बंद कर अडानी समूह को सौंपकर इसका निजीकरण करने का मसौदा तैयार किया है. उन्होंने कहा कि पहले तालडीही और टेनसा माइंस को अडानी समूह को सौंप दिया गया है और अब आइजीएच को भी निजी कंपनी को सौंपने की योजना है. वहीं गांगपुर मजदूर मंच के नेता व बिरमित्रपुर विधायक जोसेफ रोहित तिर्की ने कहा कि आइजीएच का निजीकरण करना शहर के लोगों के साथ धोखा होगा. उन्होंने कहा कि आइजीएच पर न केवल राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी और अधिकारी निर्भर हैं, बल्कि पूरे पश्चिमी ओडिशा के साथ-साथ झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार के हजारों मरीज भी इलाज कराते हैं.

पश्चिमी ओडिशा में 600 बेड के साथ आइजीएच दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल

संघ की ओर से कहा गया कि आइजीएच परिसर में 300 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया है. जिससे इस अस्पताल को बार-बार एम्स बनाने की मांग होती रही है. लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ, बल्कि इस अस्पताल को एक निजी कंपनी को सौंप दिया गया है. जहां पर इलाज के नाम पर मरीजों का शोषण किया जा रहा है. पश्चिमी ओडिशा में 600 बेड के साथ इस्पात जनरल अस्पताल दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. लेकिन अब इसका भी निजीकरण करने की योजना तैयार की गयी है. लेकिन इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा. इस प्रदर्शन में गोपाल दास, अक्षय जेना, नचिकेता महापात्र समेत संघ व मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel