15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सिंटर प्लांट-3 ने डब्ल्यूएचआरएस का इन-हाउस निर्माण किया, गुणवत्ता और दक्षता में हुआ सुधार

Rourkela News: आरएसपी के सिंटर प्लांट ने औद्योगिक दक्षता और स्थिरता की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिंटर प्लांट-3 ने औद्योगिक दक्षता और स्थिरता की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कई अभिनव, लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल पहलों को लागू किया है और वार्षिक प्रदर्शन पुरस्कारों में वर्ष 2024-25 के उपविजेता विभाग के रूप में उभरा है. इन उपलब्धियों में से एक प्रमुख उपलब्धि अपशिष्ट ऊष्मा पुनर्प्राप्ति प्रणाली (डब्ल्यूएचआरएस) का इन-हाउस निर्माण और विनिर्माण है. यह अग्रणी परियोजना सिंटर कूलर से अपशिष्ट ऊष्मा को समेटती है और इसे नोड्यूलाइजर में उपयोग किये जाने वाले पानी को गर्म करने के लिए पुन: उपयोग करती है. इसके परिणामस्वरूप ग्रीन मिक्स की गुणवत्ता और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे सिंटर के प्रति टन कोक की खपत में दो किलोग्राम की कमी आयी है, जो लगभग 24.3 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत में तब्दील होती है.

डीसीएस को पीसीएस 7.1 से पीसीएस 9.1 में अपग्रेड किया गया

सिंटर प्लांट-3 ने स्वचालन और डिजिटलीकरण में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है. वितरित नियंत्रण प्रणाली (डीसीएस) को पीसीएस 7.1 से पीसीएस 9.1 में सफलतापूर्वक अपग्रेड किया गया, जिससे सुचारू, अधिक विश्वसनीय संचालन सुनिश्चित हुआ. आरएसपी की डिजिटल परिवर्तन यात्रा के अनुरूप, संयंत्र की स्थिति पर वास्तविक समय में महत्वपूर्ण डेटा देने के लिए इन-हाउस एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया, जिससे तुरंत निर्णय लेने और बेहतर परिचालन निरीक्षण को बढ़ावा मिला. एक अन्य उल्लेखनीय उपलब्धि में प्रेषण कन्वेयर (एफएस-2, एफएस-4 और आरएससी-3) के निष्क्रिय प्रचालन की रोकथाम शामिल है. यह पीएलसी लॉजिक में इन-हाउस संशोधनों के माध्यम से प्राप्त किया गया था, जिससे महत्वपूर्ण बिजली की बचत हुई और उपकरणों का जीवनकाल बढ़ा. संयंत्र ने ब्लास्ट फर्नेस-5 में सिंटर प्रेषण में स्वचालन को भी लागू किया, जिससे ट्रॉली बदलने के दौरान होने वाली देरी समाप्त हुई और फर्नेस बंकरों में निर्बाध सामग्री प्रवाह सुनिश्चित किया गया. उपलब्धियों की सूची में शीर्ष पर, सिंटर प्लांट-3 ने 18.8 एमसीएएल-टीओएस की सबसे कम वार्षिक ताप खपत दर्ज की, जो 19.5 एमसीएएल-टीओएस के वार्षिक व्यवसाय योजना (एबीपी) बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन था.

आरएसपी : ठेका श्रमिकों के लिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में हाल ही में अग्निशमन सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में ठेका श्रमिकों के लिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सत्र की अध्यक्षता महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) जेबी पटनायक ने की. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) एमआइ सोनकुसरे भी उपस्थित थे. अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला में आयोजित सत्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 70 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) शुभव्रत साहू द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम में सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह की जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को अग्निशामक यंत्रों के सुरक्षित उपयोग और संचालन, घर में अग्नि सुरक्षा के तौर-तरीके, एलपीजी सिलिंडर सुरक्षा के बारे में शिक्षित किया गया. जीवंत प्रदर्शन में सीढ़ी और रस्सी से बचाव तकनीक, झाग बनाने का प्रदर्शन और फायर ब्रांच शो शामिल थे, जिसमें आवश्यक अग्नि सुरक्षा प्रथाओं के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का समन्वयन उप प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) सुखदेव गोस्वामी द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel