16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आरएसपी की न्यू प्लेट मिल ने अग्रणी फर्नेस तकनीक से इस्पात उत्पादन में स्थापित किया नया मानक

Rourkela News: आरएसपी की न्यू प्लेट मिल की अग्रणी फर्नेस तकनीक से इस्पात उत्पादन में विशिष्ट उष्मा खपत में 5% की कमी आने की संभावना है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की न्यू प्लेट मिल (एनपीएम) ने अपने रीहीटिंग फर्नेस में अभिनव एमिसिविटी कोटिंग को सफलतापूर्वक लागू कर सतत इस्पात निर्माण में एक नया मानक स्थापित किया है. केएफडब्ल्यू पर्यावरण उन्नयन कार्यक्रम वित्त सहायता के अंतर्गत यह पहल आरएसपी में अपनी तरह की पहली और अग्रणी तकनीकी उपलब्धि है, जिसे निर्धारित महामरामत्ती के दौरान अत्यंत सुचारू रूप से क्रियान्वित किया गया.

कार्बन फुटप्रिंट कम करने में सहायक होगी यह परियोजना

इसने इकाई की उत्कृष्ट योजना, तकनीकी उन्नयन और परिचालन दक्षता को एकीकृत करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया. उन्नत उत्सर्जन कोटिंग, फर्नेस की तापीय क्षमता को बढ़ाती है, जिससे रिफ्रेक्टरी सतहों द्वारा ऊष्मा अवशोषण और पुन: विकिरण में सुधार होता है. इस पहल से विशिष्ट ऊष्मा खपत में लगभग 5% की कमी आने की संभावना है, जिससे उल्लेखनीय लागत बचत के साथ सीओ-2 और एनओ-2 जैसे ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जनों में सार्थक कमी होगी. 23.50 लाख रुपये की लागत से लागू यह परियोजना आरएसपी के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और स्वच्छ उत्पादन प्रथाओं को अपनाने के निरंतर प्रयासों को सुदृढ़ करेगी. ईंधन दक्षता के अलावा, यह लेपन फर्नेस के भीतर अधिक समान ताप वितरण सुनिश्चित करेगा, जिससे रीहीटेड स्लैब्स की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार होगा, जो आगे उच्च गुणवत्ता वाली प्लेट उत्पादन प्राप्त करने के लिए अत्यंत आवश्यक है.

उपकरणों की उपलब्धता में वृद्धि और रखरखाव आवश्यकताओं में होगी कमी

एक अन्य प्रमुख लाभ यह है कि उष्मीय तनाव में कमी के कारण फर्नेस रिफ्रेक्टरीज का जीवनकाल बढ़ेगा, जिससे उपकरणों की उपलब्धता में वृद्धि और रखरखाव आवश्यकताओं में कमी होती है. यह पहल पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ नवाचार को बढ़ावा देने में नये प्लेट मिल के नेतृत्व को रेखांकित करती है. इससे ऑपरेटरों के लिए फर्नेस की विश्वसनीयता में वृद्धि, संगठन के लिए लागत-दक्षता में मापनीय सुधार और ग्राहकों के लिए उत्पाद गुणवत्ता में उन्नति जैसे दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित होंगे. इस अग्रणी परियोजना के सफल क्रियान्वयन को मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम, एसपीपी एवं डिजिटलाइजेशन) आरके मुदुली के सक्रिय मार्गदर्शन और न्यू प्लेट मिल के परिचालन विभाग के प्रमुख नीलमणि महापात्र द्वारा निरंतर निगरानी से पूर्ण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel