Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने बुधवार को स्थायी संचालन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी टाउनशिप के लिए अत्याधुनिक 30 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन किया. इस सुविधा का उद्घाटन आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता और आरएसपी तथा मेकॉन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया.
एसटीपी का दौरा कर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया
इस दौरान निदेशक प्रभारी ने एसटीपी का दौरा किया और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की विभिन्न इकाइयों का जायजा लिया. उन्होंने उन्नत तकनीक और इस प्रमुख परियोजना के क्रियान्वयन में टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की. इसके बाद निदेशक प्रभारी ने संयंत्र की प्रक्रिया शुरू की. इससे पहले इस महत्वाकांक्षी परियोजना के कार्यान्वयन और प्रयुक्त उन्नत प्रक्रिया तकनीक को प्रदर्शित करने वाली एक फिल्म दिखायी गयी. निदेशक प्रभारी और अन्य गणमान्यों ने उद्घाटन के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित किया. बाद में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर को चिह्नित करने और एक हरित एवं सतत भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए परिसर में पौधे रोपे. विशेषतः लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह अत्याधुनिक सुविधा 30 एमएलडी सीवेज जल का उपचार करने में सक्षम है.
इस्पात नगरी में जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार करना है उद्देश्य
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) की सलाह के अनुसार कार्यान्वित इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी मुद्दों को दूर करना और इस्पात नगरी में जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार करना है. आरएसपी ने जून 2023 में मेसर्स बीजी पटेल और मेसर्स ओएसिस इपीसी सॉल्यूशन लिमिटेड के एक कोन्सोर्टियम के साथ एसटीपी की स्थापना, कमीशनिंग और पांच साल के संचालन और रखरखाव के लिए एक व्यापक अनुबंध किया था. एसटीपी इस्पात नगरी में उत्पन्न संपूर्ण सीवेज के साथ-साथ बालूघाट नाले के अपशिष्ट जल का प्रबंधन करेगा. यह सुविधा नवीनतम मूविंग बेड बायोफिल्म रिएक्टर (एमबीबीआर) तकनीक पर आधारित है और यह मैनुअल और मैकेनिकल स्क्रीन, ग्रिट चैंबर, ऑयल स्किमर, वातन के साथ इक्वलाइजेशन टैंक, एनोक्सिक टैंक, बायो-मीडिया के साथ दोहरे चरण वाले एमबीबीआर टैंक, सेकेंडरी क्लेरिफायर, स्लज थिकनर, सेंट्रीफ्यूज मैकेनिज्म, क्लेरिफायर, क्लोरीन कॉन्टैक्ट टैंक और स्पष्ट जल भंडारण टैंक से लैस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

