21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: कोइड़ा में ट्रांसपोर्ट कार्यालय से पिस्तौल की नोक पर 3.50 लाख रुपये की डकैती

Rourkela News: कोइड़ा में ट्रांसपोर्ट कार्यालय से पिस्तौल की नोक पर 3.50 लाख रुपये की डकैती बुधवार-गुरुवार रात की गयी.

Rourkela News: बणई अनुमंडल के काेइड़ा माइनिंग एरिया में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12:15 बजे आठ नकाबपोश डकैतों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी में लाखों रुपयों की डकैती को अंजाम दिया है. पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने इस क्षेत्र में 10 दिन के भीतर दूसरी डकैती की घटना को अंजाम दिया है. 10 दिन पहले कोइ़ड़ा के रेंगालबेड़ा में नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने पिस्तौल की नोक पर बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

सीसीटीवी केबल, कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को पहुंचाया नुकसान

जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि आठ डकैत चार पिस्तौल और चार चाकू लेकर कोइ़ड़ा मेन रोड पर तारिणी कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में घुसे और पिस्तौल की नोक पर करीब 3.5 लाख रुपये नकद लूट लिये. इसके अलावा उन्होंने ऑफिस के सभी सीसीटीवी केबल, कंप्यूटर और हार्ड डिस्क तोड़ दिये. ऑफिस के कर्मचारियों ने तुरंत कोइड़ा थाना को सूचित किया. जिसके बाद कोइड़ा पुलिस अधिकारी सदलबल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. इसकी सूचना मिलने पर बणई एसडीपीओ रामचंद्र बिस्वाल भी मौके पर पहुंचे तथा बणई, लहुणीपाड़ा, के-बलांग और कोइड़ा थाना प्रभारी समेत राउरकेला से आयी साइंटिफिक टीम ने संयुक्त जांच शुरू की, लेकिन पुलिस अभी तक लुटेरों का पता नहीं लगा पायी है.

10 दिन में दूसरी घटना से क्षेत्र के व्यवसायियों में भय का माहौल

कोइड़ा एक माइनिंग एरिया है, इसलिए ट्रांसपोर्ट ऑफिस रात भर चलता है और ड्राइवरों को एडवांस देने के लिए कैश रखता है. इसका फायदा उठाकर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. यहां तक कि काेइड़ा थाना एरिया समेत बणई अनुमंडल में कई जगह बड़ी लूटपाट और डकैती की घटनाएं हो रही हैं. वहीं 10 दिन के भीतर इस दूसरी बड़ी वारदात से व्यवसायियों में भय का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel