Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों का आतंक चरम पर है. इनकी हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जीआरपी कार्यालय और आरपीएफ का हेल्प डेस्क सेंटर होने के बावजूद उन्होंने गुरुवार की सुबह स्टेशन मैनेजर लक्ष्मीधर त्रिपाठी के कक्ष में घुसकर जानलेवा हमला किया. इस हमले में स्टेशन मैनेजर के सीने पर चोट लगी है.
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया
स्टेशन मैनेजर लक्ष्मीधर त्रिपाठी ने बताया कि अवैध वेंडरों ने उनके कक्ष में घुसकर हमला किया और धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि यदि कार्यालय के अन्य लोग नहीं आते, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था. स्टेशन मैनेजर ने बताया कि राउरकेला स्टेशन अवैध वेंडरों, ड्रग्स माफिया और अन्य अपराधियों का अड्डा बन चुका है. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना के बाद उन्होंने आरपीएफ ओसी को भी फोन किया था. लेकिन उनका जवाब दो घंटों के बाद आया. उन्होंने कहा कि इस बारे में शीर्षस्थ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में जीआरपी या आरपीएफ में शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. लेकिन आरपीएफ द्वारा दोनों वेंडर्स को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.
दो दिन पहले तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा था, इसलिए हुआ हमला : त्रिपाठी
स्टेशन मैनेजर लक्ष्मीधर त्रिपाठी के अनुसार, दो दिन पहले उन्होंने तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा था. कहा कि उन पर हमला करनेवाले दोनों वेंडरों का कहना था कि वे उनके ही वेंडरों को क्यों पकड़ रहे हैं. इस घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी की उपस्थिति में स्टेशन मैनेजर के कक्ष में घुसकर हमला किया जा सकता है, तो स्टेशन में यात्री कितने सुरक्षित होंगे. इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.वेंडर बोले-बात करने गये थे, मोबाइल छीन कर मारपीट की गयी
इस मामले में संलिप्त दोनों वेंडरों को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. दूसरी ओर इन वेंडरों ने आरोप लगाया है कि स्टेशन मैनेजर की ओर से अधिकतर ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर नहीं लाया जाता है, जबकि यह प्लेटफॉर्म अक्सर खाली रहता है. इसी सिलसिले में वे बात करने आये थे और बातचीत का वीडियाे बना रहे थे. उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया व मारपीट की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

