Rourkela News: राउरकेला पुलिस जिला के विभिन्न थाना अंचल में लोगों के खोये व चोरी हुए 82 स्मार्ट फोन बरामद किये गये है. इन बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी गयी है. छह सितंबर से दो सप्ताह के लिए चलाये गये स्पेशल ड्राइव के दौरान ये मोबाइल बरामद हुए हैं. सभी थाना के अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर इन सभी मोबाइल को बरामद किया है. वहीं शुक्रवार को इन मोबाइल फोन को इनके असली मालिकों को सौंपा गया. इस मामले की एसपी नितेश वाधवानी खुद बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे थे.
जांच पड़ताल के बाद ही खरीदें मोबाइल
पश्चिमांचल डीआइजी ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि मोबाइल सिर्फ एक फोन ही नहीं, उसमें लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी रहती है. मोबाइल लोगों को प्रिय है, जिसके बिना एक पल गुजरना मुश्किल है. इन बरामद मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रुपये है. आने वाले दिनों में अन्य लोगों के खोये हुए मोबाइल को भी बरामद किया जायेगा. सभी से अपील है कि कोई भी मोबाइल फोन खरीदने जाते हैं, तो उसकी जांच पड़ताल करें और बिल रखें, क्योंकि कुछ लोगों को मालूम नहीं रहता है और वे अनजाने में चोरी का मोबाइल खरीद लेते हैं.
मोबाइल खोने पर www.ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें
राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने कहा कि बरामद मोबाइल में से आधे स्मार्टफोन चोरी हुए थे, जबकि आधे खो गये थे. चोरी हुए स्मार्ट फोन में अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई भी की गयी है. छह सितंबर से दो सप्ताह के लिए एक स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया था, जिसमें साइबर और सेक्टर-7 थाना ने उत्कृष्ट कार्य किया है. बाकी थाना प्रभारियों ने भी मोबाइल बरामद करने में मेहनत की है. प्रति माह इस तरह की पहल होगी. जनता से अपील है कि जिनका भी मोबाइल चोरी या खो जाता है, तो तत्काल www.ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
खोया हुआ मोबाइल पाकर हुई खुशी
कांस्टेबल रानी सेठी ने कहा कि दो तीन महीने पहले ऑटो रिक्शे में घर से रिजर्व पुलिस ड्यूटी करने जा रही थी. रघुनाथपाली थाना के पास उतरी और ऑटो चालक को पैसे देने लगी, तभी पॉकेट से मोबाइल गिर गया. कुछ देर बाद वापस आकर देखी, तो मोबाइल नहीं मिला. फिर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. साइबर ट्रैकिंग के बाद पानपोष ऑटो स्टैंड दिखा रहा था. पुलिस टीम ने बहुत मेहनत कर मोबाइल को बरामद किया. गुरुवार को थाना से फोन आया था कि आप का खोया हुआ मोबाइल मिल गया. मैं बहुत खुश हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

