10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: पथ उत्सव में ओलीवुड कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जीता दिल, जमकर हुई मस्ती

Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम ने पथ उत्सव आयोजित किया. इसमें ओलीवुड कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) ने स्वायत्त शासन दिवस 31 अगस्त से पहले शुक्रवार को पथ उत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर राउरकेला महानगर निगम कार्यालय से हनुमान वाटिका चौक तक रंगारंग कार्यक्रमों में लोगों का जमकर मनोरंजन हुआ. फूड स्टॉल पर स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये. ओलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने नृत्य, गीत, कॉमेडी की प्रस्तुति दी.

विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

आरएमसी कार्यालय से हनुमान वाटिका चौक तक हुए इस स्ट्रीट फेस्टिवल कार्यक्रम में ओलीवुड गायक टी सौरी, सत्यजीत प्रधान, गायिका बरनाली होता, लिप्सा महापात्रा, हास्य कलाकार बापी, बांसुरी वादक विभु दास, उद्घोषिका और अभिनेत्री अंकिता मोहंती, आरजे गुड्डी, उद्घोषक और अभिनेता कैलाश पात्रा (केपी) ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा योग, व्यायाम, ओडिशा नृत्य का प्रदर्शन किया गया. महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

राउरकेला को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की अपील

राउरकेला महानगर निगम ने स्वायत्त शासन दिवस से पहले इस पथ उत्सव का आयोजन किया और लोगों से शहर के स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की. कुछ महीनों के अंतराल के बाद आयोजित इस उत्सव में राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, आरएसपी डीआईसी आलोक वर्मा, सुंदरगढ़ जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश कुमार राय, राउरकेला महानगर निगम की आयुक्त धीना दस्तगीर, संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त विश्वरंजन मल्लिक, अनीता नायक, तरुण कांत और नगर निगम के कर्मचारियों ने भाग लिया.

गीत-संगीत पर युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक झूमे, खाद्य मेला रहा आकर्षण

इस महोत्सव में सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन आधारित कार्यक्रम शामिल थे. बच्चों से लेकर युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों तक ने विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, स्थानीय सड़क किनारे विक्रेताओं और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा आयोजित एक उत्सव और खाद्य मेला आकर्षण का केंद्र रहा. उपस्थित दर्शकों को संगीत के जादू में बांधे रखने के लिए प्रसिद्ध ओड़िया गायकों ने संगीत प्रस्तुत किया. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया गया.

आम जनता की भागीदारी दिखी कम, आस-पास के लोग ही पहुंचे

आरएमसी की ओर से शुक्रवार को आयाेजित पथ उत्सव ‘ऊंची दुकान, फीकी पकवान’ की कहावत को चरितार्थ करता नजर आया. इस आयोजन पर निगम की ओर से लाखों रुपये खर्च किये गये. ओलीवुड के कलाकारों को उपस्थित तथा रंगारंग कार्यक्रम के बाद भी इसमें आम जनता की भागीदारी कम ही देखी गयी. जिससे लगता है कि इस उत्सव को लेकर जितना प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए था, उतना नहीं किया गया है. इस उत्सव में केवल निगम के आसपास स्थित बस्तियों के निवासी, कुछ स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी से लेकर निगम के कर्मचारी व एसएचजी ग्रुप की सदस्यों की संख्या ही ज्यादा देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel