Bhubaneswar News :
गंगुआ नाला सुधार परियोजना को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक खारवेल भवन में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ कृष्ण चंद्र महापात्र ने की. बैठक में निक्को पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों के समग्र सुधार, साथ ही लंबित शहरी जल निकासी समस्याओं के समाधान के लिए मजबूत स्टॉर्मवॉटर प्रबंधन पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक बाबू सिंह, आवास एवं शहरी विकास की प्रमुख सचिव उषा पाढी, बीएमसी आयुक्त एवं बीडीए उपाध्यक्ष चंचल राणा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के दौरान मंत्री ने आगामी मानसून से पहले शहरी बुनियादी ढांचे में स्पष्ट सुधार सुनिश्चित करने के लिए परियोजना के कार्यान्वयन की गति बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निक्को पार्क परिसरों के पुनर्जीवन, सार्वजनिक सुविधाओं के संवर्द्धन और गंगुआ नाला इकोसिस्टम के पुनरुद्धार को समन्वित रूप से लागू किया जाये. उषा पाढी ने प्रभावी जल निकासी समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि चंचल राणा ने चल रहे कार्यों, बाधाओं और प्रस्तावित समय-सीमाओं की जानकारी दी. मंत्री ने संबंधित विभागों को सभी लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान करने और भुवनेश्वर के नागरिकों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और सुलभ शहरी क्षेत्रों की डिलिवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक का समापन प्रगति की निकट निगरानी और गुणवत्ता मानकों तथा समय-सीमाओं के सख्त पालन के संकल्प के साथ किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

