Sundergarh News: जिला परिषद की एक समीक्षा बैठक सुंदरगढ़ के जिपालाल मनोज सत्यवान महाजन की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित हुई. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण क्षेत्र के बुनियादी ढांचों को विकसित करने पर जोर दिया गया. जिलापाल ने सभी को निर्देशित किया कि जहां भी कमी है, उसकी पहचान कर उसपर तत्काल काम शुरू करें.
स्वच्छ भारत मिशन, शिशु भवन विकास समेत अन्य योजनाओं पर हुई चर्चा
जिला परिषद की समीक्षा बैठक में सीडीओ-सह-इओ जिला परिषद और अन्य जिला अधिकारियों ने भाग लिया. समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, शिशु भवन विकास, पीएमश्री स्कूल और स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों और पशुधन केंद्रों की मरम्मत और रखरखाव सहित प्रमुख विकास प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गयी. चर्चा में पीएमएवाई और अंत्योदय गृह योजना के कार्यान्वयन की स्थिति, एमजीएनआरइजीएस के तहत रोजगार दिवस सृजन, ओआरएमएएस के माध्यम से ग्रामीण विपणन को बढ़ावा देना और राज्य और केंद्रीय वित्त आयोगों द्वारा समर्थित योजनाओं की प्रगति शामिल थी. जमीनी स्तर पर प्रभाव का आकलन करने के लिए विकसित गांव विकसित ओडिशा (बीजीबीओ) पहल की विस्तृत समीक्षा भी की गयी.
टास्क फोर्स समिति की बैठक में अजन्मे बच्चे के लिंग निर्धारण के निषेध कानून पर हुई चर्चा
सुंदरगढ़ जिले में प्रारंभिक गर्भावस्था और अजन्मे बच्चे के लिंग निर्धारण के निषेध के संबंध में जिला सलाहकार और जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने की. इसमें जिले में अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की स्थिति एवं कार्यप्रणाली, पंजीकरण एवं नवीनीकरण पर चर्चा की गयी. बताया गया कि जिले में बालिकाओं का अनुपात 2023 के मुकाबले 2024 में बढ़ा है. जिन ब्लॉकों में बालिका अनुपात में सुधार नहीं हुआ है, वहां जमीनी स्तर पर जागरूकता पैदा करने का निर्देश जिलापाल ने दिया. बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी गुरु प्रसाद महांत, अतिरिक्त जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी तुलाबती साहू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्णा कुमारी नंद, दिलीप कुमार मुर्मू, लोक अभियोजक डॅा पुष्पमित्र भितरिया, डॉ सुभाषिनी पांडे, डीए मनोज कुमार आचार्य व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

