14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: बहनें सजायेंगी भाई की कलाई, राखी, मिठाई व कपड़ों की हुई जमकर खरीदारी

Rourkela News: रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.

Rourkela News: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर राउरकेला समेत इस्पात अंचल की राखी दुकानों में महिलाओं एवं गृहिणियों की काफी भीड़ शुक्रवार को पूरे दिन देखी गयी. राखी के स्टाल समेत मिठाई की दुकानों में भी भीड़ दिखी.

कपड़ा, मिठाई एवं ड्राई फ्रूट की जमकर हुई खरीदारी

बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने के लिए पूरे दिन खरीदारी में जुटी रहीं. रक्षासूत्र समेत कपड़ा, मिठाई एवं ड्राई फ्रूट की भी जमकर खरीदारी की. वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देने के लिए कपड़े, आकर्षक गिफ्ट आइटम आदि की खरीदारी की. इस बार दुकानदार छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आकषक राखी लेकर आये हैं. मोती की राखी एवं छोटी राखी की मांग ज्यादा है. वहीं दूसरी और इस बार चांदी की छोटी राखी की भी खरीदारी कई बहनों के द्वारा आभूषण दुकान से की गयी है. राउरकेला शहर के मुख्य बाजार डेली मार्केट समेत ट्रैफिक गेट, बसंती कॉलोनी, छेंड मार्केट, पानपोष मार्केट, तरकेरा देवगांव मार्केट, फर्टिलाइजर मार्केट, इस्पात अंचल के आम बागान इस्पात मार्केट, गजपति मार्केट, सेक्टर 15 की चीप टाइप मार्केट समेत गजपति मार्केट, कोयल नगर मार्केट समेत राउरकेला शहर के बाजारों में राखी पूर्णिमा को लेकर महिलाओं एवं बहनों के द्वारा खरीदारी जोरों पर की गयी. शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार में राखी को लेकर काफी भीड़ दिकी. वहीं रक्षाबंधन एवं पूर्णिमा को लेकर वेदव्यास ब्राह्मणी नदी तट पर श्रावणी पूजा ब्राह्मण समाज समेत अन्य संगठनों की ओर से किया जायेगा. इसे लेकर भी आज बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों में लोगों ने खरीदारी की.

वन बंधु युवा परिषद : पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

वन बंधु युवा परिषद राउरकेला की ओर से एक राखी देश के नाम रक्षाबंधन कार्यक्रम शुक्रवार को मनाया गया. राउरकेला शहर के प्लांट साइट थाना, उदित नगर थाना व रघुनाथपाली थाना परिसर में संगठन की ओर से इंस्पेक्टर समेत थाना के अन्य कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की गयी और रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर वन बंधु परिषद राउरकेला के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नटवर बगड़िया समेत श्रेयांश मुसद्दी, प्रयाल मुसद्दी, नेहा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, विवेक गर्ग, रोहित अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस मौके पर बहनों ने थाना अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान किया, वहीं आगामी दिनों में संगठन की ओर से अन्य कार्यक्रम करने की बात भी कही.

झारसुगुड़ा. छात्राओं ने बांधी राखी, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

झारसुगुड़ा. सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आरटीओ की ओर से शुक्रवार को एक विशेष पहल की गयी. जिसके तहत कॉलेज की छात्राओं के साथ मिलकर आरटीओ के विभागीय कर्मचारियों ने एच काटापाली सड़क पर वाहन चालकों की कलाई पर राखी बांधी. सभी को संदेश दिया गया कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है, इसलिए सुरक्षित गाड़ी चलायें और सुरक्षित घर पहुंचें. राखी पूर्णिमा पर यह विशेष पहल की गयी. राखी बांधने के साथ ही छात्राओं ने सभी से सड़क सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करने की अपील की. लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए बड़े पैमाने पर सड़क पर लोगों को राखी बांधी गयी.

डीएवी स्कूल के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

डीएवी पब्लिक स्कूल झारसुगुड़ा में रक्षाबंधन का त्योहार अनोखे तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए वृक्षों को राखी बांधी और उनकी देखभाल का संकल्प लिया. विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत देवता ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में योगदान देंगे. सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel