Rourkela News: गोपबंधुपाली की ओर से राउरकेला स्टेशन का द्वितीय इंट्री गेट खोला गया है. कोरोना काल से पूर्व यहां पर सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक आरक्षण टिकट काउंटर तथा सुबह चार बजे से रात के आठ बजे तक जनरल टिकट काउंटर खुलता था. जिससे इस्पातांचल के विभिन्न सेक्टरों समेत बसंती कॉलोनी, छेंड कॉलोनी, काेयलनगर, शक्तिनगर आदि अंचलों के लोगों को इसका लाभ मिलता था. लेकिन कोरोना काल में काउंटर बंद हो गया था.
टिकट लेने जाना पड़ता है प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर, ट्रेन छूटने का बना रहता है भय
कोरोन काल खत्म होने के कई महीनों के बाद यहां पर आरक्षण टिकट काउंटर तथा जनरल टिकट काउंटर खोला गया था. लेकिन वर्तमान केवल आरक्षण टिकट काउंटर ही खुलता है. जबकि जनरल टिकट काउंटर बंद हो गया है. वैसे यहां पर टिकट वेडिंग मशीन की सुविधा दी गयी है. लेकिन यहां पर ज्यादा लंबी दूरी का टिकट नहीं मिलता. जिससे जिन यात्रियों को सामान्य बोगी में लंबी दूरी का सफर करना होता है, उन्हें छह प्लेटफॉर्म पार कर प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जनरल टिकट लेने के लिए आना पड़ता है. लेकिन इस वजह से कई बार ट्रेन छूटने का भी भय बना रहता है. जिससे यहां जनरल टिकट काउंटर को पुन: खोलने की मांग हाे रही है.
आरक्षित टिकट के लिए सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक खुलता है काउंटर
राउरकेला सीआइ जीतेंद्र प्रधान ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि सेकेंड इंट्री गेट पर आरक्षित टिकट के लिए सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक काउंटर खुला रहता है. जनरल टिकट के लिए यहां पर टिकट वेडिंग मशीन की सुविधा प्रदान की गयी है. वहीं एक यात्री सौरभ यादव ने कहा कि सेकेंड इंट्री गेट पर जनरल टिकट काउंटर नहीं खुलने से यात्रियों को परेशानी होती है. खासकर बसंती कॉलोनी, छेंड तथा सेक्टर-अंचल के लाेग परेशान होते हैं. रेलवे इस पर ध्यान दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है