16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: रेलवे जीएम ने राउरकेला-पानपोष तीसरी व बंडामुंडा में पांचवीं लाइन की प्रगति का जायजा लिया

Rourkela News: रेलवे जीएम अनिल मिश्र ने राउरकेला और बंडामुंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया.

Rourkela News: दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को राउरकेला व बंडामुंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर रेलवे की ओर से शुरू की गयी तथा भविष्य में शुरू होनेवाली परियोजनाओं को लेकर स्थानीय विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया. रेलवे की निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने तथा जो भी परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं, उनका काम जल्द से जल्द कैसे शुरू होगा, साथ ही इन परियोजना के काम में आ रही बाधा को किस प्रकार दूर किया जा सकेगा, उस दिशा में भी जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने के लिए जीएम मिश्र ने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया है.

रहमतनगर के पास प्रस्तावित रेलवे ब्रिज स्थल देखा

रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्र शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे राउरकेला स्टेशन पहुंचे. स्पीक ट्रेन से राउरकेला के प्लेटफॉर्म नंबर छह व सात पर आने के बाद वे अपनी टीम के साथ पानपोष रवाना हुए. वहां पर उन्होंने राउरकेला व पानपोष के बीच बन रही रेलवे की थर्ड लाइन के काम का जायजा लिया. वहीं उन्होंने रहमतनगर के पास प्रस्तावित रेलवे ब्रिज के निर्माण स्थल पर स्पीक ट्रेन से नीचे उतरकर पैदल चलते हुए रिंगरोड पर गये. वहां पर रिंगरोड के ऊपर से उन्होंने इस परियोजना को लेकर निरीक्षण किया. इसके अलावा पानपोष स्टेशन पर निर्माणाधीन स्टेशन भवन से लेकर अन्य कार्यों का निरीक्षण भी उन्होंने किया. वहां से 8:30 बजे राउरकेला आने के बाद वे राउरकेला- बंडामुंडा ए के बीच पांचवीं रेल लाइन तथा बिसरा लिंक सीआइ कनेक्सन का निरीक्षण किया.

राउरकेला-बांगुरकेला-हटिया लाइन का रियर विंडो इंस्पेक्शन किया

यहां पर निरीक्षण करने के बाद वे राउरकेला-बांगुरकेला-हटिया लाइन का रियर विंडो इंस्पेक्शन करने के साथ पारबाटोनिया-टाटी-कानारोंआ सेक्शन में रेल लाइन दोहरीकरण से लेकर अमृत स्टेशनों का निरीक्षण करते शालीमार के लिए रवाना हुए. इस दौरे में उनके साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया समेत राउरकेला व बंडामुंडा के रेलवे अधिकारी शामिल थे.

बंडामुंडा : कर्मचारियों को ईमानदारी, निष्ठा और लगन से कार्य करने का सुझाव दिया

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा शुक्रवार ने लगभग 10:40 बजे राउरकेला से विशेष ट्रेन से ए केबिन होते हुए बंडामुंडा एक्सचेंज यार्ड लाइन नंबर-18 का निरीक्षण किया, जो राउरकेला के केबिन से थर्ड लाइन डी केबिन की ओर बन रही है. बंडामुंडा में जीएम ने रेल लाइन, यार्ड क्षेत्र और अन्य तकनीकी बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और कर्मचारियों को ईमानदारी, निष्ठा और पूरी लगन से कार्य करने का सुझाव दिया. निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. रेलवे जीएम के इस उच्चस्तरीय दौरे को रेलवे विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel