Bhubaneswar News: भारत विकास परिषद, ओडिशा (पूर्वी) की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय शैक्षणिक संस्थान, भुवनेश्वर में भव्य रूप से किया गया. इस कार्यशाला में परिषद के कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्यों, कार्य पद्धति, सेवा क्षेत्रों और विस्तार योजनाओं पर गहन प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता ओडिशा पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष सत्यवादी दाश ने की, जबकि आयोजन का समन्वयन महासचिव सौमेंद्र दास ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ के साथ हुई और समापन राष्ट्रगान से हुआ.
कार्यकर्ताओं को स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत भारत की संकल्पना से परिचित कराया
कार्यक्रम में परिषद के क्षेत्रीय प्रस्थापोषक पद्मश्री डॉ अशोक महापात्रा ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को स्वस्थ, समृद्ध और उन्नत भारत की संकल्पना से परिचित कराया. पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय महासचिव पूर्णचंद्र खुंटिया ने परिषद की वैचारिक भूमिका, संगठनात्मक संरचना एवं पांच सिद्धांतों की विस्तृत जानकारी दी. संयुक्त महासचिव डॉ पुरुषोत्तम अग्रवाल ने ‘पंच परिवर्तन’ और कार्यकर्ता निर्माण पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सचिदानंद पांडा ने संगठन की दीर्घकालिक दृष्टि पर मार्गदर्शन प्रदान किया.
कार्यशाला में ये निर्णय लिये गये
भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला में 2025-26 के लिए 50,000 महिलाओं को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूक करना, 50,000 पेड़ लगाना, 20 नयी शाखाओं की स्थापना, 1000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, 1500 से अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों को सामाजिक कार्यों में जोड़ना, युवाओं को गैर-तकनीकी कौशल प्रशिक्षण में सहायता देना, हर शाखा में कम से कम 100 परिवारों के जीवन में सुधार लाना, 1000 विद्यालयों में ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और ‘राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता’ आयोजित करना, शिक्षक दिवस पर ‘गुरुवंदना-विद्यार्थी अभिनंदन’ कार्यक्रम के आयोजन जैसे प्रमुख लक्ष्यों की घोषणा की गयी.
वित्तीय और संगठनात्मक समन्वय के लिए मार्गदर्शन किया
कार्यशाला में वित्तीय और संगठनात्मक समन्वय के लिए क्षेत्रीय वित्त सचिव सचिदानंद नायक, लेखा परीक्षक सुशांत कुमार खटुआ, राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुप्रीति रथ, महिला भागीदारी समन्वयक विजयनंदिनी दुबे, पर्यावरण समन्वयक जीबीएन चीन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, वहीं कार्यक्रम में रामचंद्र दलाई ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है