Bhubaneswar News: पखवाड़े भर चलने वाले सशक्त परिवार अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत किये जाने के साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि राज्य की 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को इससे लाभ मिलेगा. माझी ने यह बात राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति के साथ अभियान के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होते हुए कही. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आयोजित स्वास्थ्य जांच स्टॉल का उद्घाटन किया.
ओडिशा में पहले दिन 70 हजार महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और उचित आहार के बारे में जागरुकता फैलाई जायेगी. रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जायेंगे. इस अभियान के माध्यम से मातृ एवं किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों, जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, तपेदिक और सिकलसेल रोग का पता लगाने के लिए जांच की जायेगी. माझी ने कहा कि महिलाओं के इलाज की व्यवस्था की गयी है. इस अभियान से राज्य के 30 जिलों की लगभग 1.5 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा. राज्य सरकार ने सभी 30 जिलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये. उन्होंने कहा कि बुधवार अपराह्न 1:30 बजे तक 70,000 से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हो चुकी थी. स्वास्थ्य जांच कराने में ओडिशा देश में चौथे स्थान पर है.
मोदीजी की योजनाओं ने महिलाओं के जीवन के हर पहलू में मदद का हाथ बढ़ाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर, प्रधानमंत्री का जन्मदिन, महिला सशक्तीकरण के लिए एक शुभ दिन है. माझी ने कहा कि पिछले साल इसी दिन प्रधानमंत्री ने ओडिशा की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की थी और आज उन्होंने पूरे देश की महिलाओं के लिए इस अभियान का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तीकरण तक, मोदीजी की योजनाओं ने महिलाओं के जीवन के हर पहलू में मदद का हाथ बढ़ाया है. माझी ने कहा कि उज्ज्वला योजना, किशोरी शक्ति योजना, नयी रोशनी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी कई योजनाएं महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लायी हैं. इस बीच, एम्स भुवनेश्वर ने भी अपने परिसर में ””स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान”” की शुरुआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

