26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News : ओडिशा सरकार ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की

Bhubaneswar News : ओडिशा सरकार ने राज्य में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कानून मंत्री ने यह जानकारी दी.

Bhubaneswar News : ओडिशा सरकार राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और निष्कासन के लिए एक व्यापक राज्यव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान का नेतृत्व क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) करेगी, जिसे पहचान और सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि इस संबंध में योजना और समन्वय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

एसटीएफ चलायेगी राज्यव्यापी अभियान

उन्होंने स्पष्ट किया कि गैर-नागरिकों को ओडिशा में रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी और सभी इंजीनियरिंग विभागों व निजी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी रूप में अवैध प्रवासियों को रोजगार न दें. उन्होंने कहा कि हमने इंजीनियरिंग विभागों के साथ बातचीत की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बांग्लादेशी नागरिकों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे व्यक्तियों को काम न सौंपें. यह पहचान अभियान जल्द ही शुरू होगा और पूरे राज्य में चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यरत इंजीनियरिंग एजेंसियों को यह रिपोर्ट देनी होगी कि उनके यहां कोई बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहा है या नहीं. एसटीएफ के डीआइजी पिनाक मिश्रा ने भी अभियान की तैयारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हम सक्रिय रूप से पहचान और सत्यापन की प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं. एसटीएफ जिला पुलिस, कोस्ट गार्ड और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय में है. यह अभियान बहुत जल्द शुरू किया जायेगा.

जासूसों की मदद करने वाला कोई भी नहीं बचेगा

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान से जुड़े एजेंटों को संवेदनशील जानकारी लीक करते पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह बयान उस समय आया है, जब ओडिशा की एक यूट्यूबर के खिलाफ चल रहे जासूसी के एक कथित मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस यूट्यूबर पर हाल ही में गिरफ्तार की गयी कंटेंट क्रिएटर ज्योति मल्होत्रा से संबंध होने का आरोप है, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरिचंदन ने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) इस पूरे प्रकरण की पेशेवर और गहराई से जांच कर रही है. जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क से जुड़ा पाया जायेगा, उसकी जांच की जायेगी और सख्त कार्रवाई होगी. चाहे वह सीधे तौर पर जासूसी में शामिल हो या परोक्ष रूप से मदद कर रहा हो. कोई नहीं बचेगा. उल्लेखनीय है कि हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में पाकिस्तानी एजेंटों को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने 2024 में ओडिशा का दौरा किया था, जिसमें पुरी का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर भी शामिल था. उसी दौरान वह स्थानीय यूट्यूबर के संपर्क में आयीं. मामले में विवाद बढ़ने के बाद ओडिशा की यूट्यूबर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉक कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel