Rourkela News: शहर के बिसरा चौक के पास नये बस स्टैंड से हर दिन सैकड़ों बसें और हजारों यात्री राज्य के भीतर और बाहर यात्रा करते हैं. बढ़ती आबादी और यात्री यातायात के कारण, यह बस स्टैंड विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहा है, जैसे भीड़भाड़, जर्जर इमारतें और अपर्याप्त स्थिति. यात्रियों, व्यापारियों, बस मालिकों एवं आम जनता की असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बस स्टैंड का पुनर्निर्माण कराया जायेगा. यह पुनर्निर्माण कार्य राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड (आरएससीएल) और राउरकेला विकास प्राधिकरण (आरडीए) के सहयोग से किया जायेगा. उक्त बस स्टैंड को अत्याधुनिक बस टर्मिनल में तब्दील किया जायेगा तथा यात्रियों और व्यापारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया जायेगा.
नयी दुकानें बनेंगी, विस्तृत चर्चा की गयी
मंगलवार को राउरकेला स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अधिकारी तथा राउरकेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशुतोष कुलकर्णी की अध्यक्षता में प्रारंभिक परामर्श बैठक हुई, जिसमें बस टर्मिनल तथा फकीर मोहन मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे. बैठक में श्री कुलकर्णी ने बस स्टैंड के पुनर्निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा व्यापारियों से सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि इस नये बस टर्मिनल पर व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नयी दुकानें बनायी जायेंगी. जो पहले से ज्यादा अनुकूल होंगी. प्रस्तावित नये बस स्टैंड में कुल 36 बस स्टैंड होंगे तथा आरएसपी से ली गई भूमि पर लंबी दूरी की बसों के लिए एक अतिरिक्त पार्किंग स्थल का निर्माण किया जायेगा. बैठक में राउरकेला विकास प्राधिकरण के सचिव, राउरकेला नगर निगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, राउरकेला स्मार्ट सिटी और राउरकेला विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
जिला प्रशासन की सुनवाई में पहुंचीं 49 शिकायतें
कुआरमुंडा प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जिला प्रशासन की संयुक्त लोक शिकायत सुनवाई हुई. इसमें सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू उपस्थित थे और जनता की शिकायतें सुनीं. इसमें कुल 49 शिकायतों की सुनवाई की गयी. इनमें से 21 व्यक्तिगत शिकायतें थीं और 28 सामूहिक शिकायतें थीं. इनमें से तीन शिकायतों का तुरंत समाधान कर दिया गया. इन शिकायतों में मुख्य रूप से सड़क क्रासिंग की समस्या, पेंशन, बिजली की समस्या, पुल निर्माण, आवास की समस्या, राशन की समस्या, पेयजल की समस्या आदि शामिल थीं.इस संयुक्त लोक शिकायत सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सुरंजन साहू, उप जिलापाल पानपोष विजय कुमार नायक एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है