बीजू जनता दल की वरिष्ठ नेता और छह बार की विधायक प्रमिला मलिक ओडिशा की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष चुनी गयीं हैं. वह नवीन पटनायक की कैबिनेट में राजस्व मंत्री थीं. एक दिन पहले ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया था. प्रमिला मलिक पहली महिला हैं, जो ओडिशा में विधानसभा अध्यक्ष बनीं हैं. उन्होंने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया था. ओडिशा विधानसभा के विशेष मानसून सत्र के पहले दिन स्पीकर-इन-चार्ज रजनीकांत सिंह ने मलिक के निर्विरोध चयन की घोषणा की. विपक्षी दलों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. सदन के नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रमिला मलिक को स्पीकर बनाने के नाम का प्रस्ताव किया. प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी ने समर्थन किया. मलिक के निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चीफ व्हिप मोहन माझी और कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा और अन्य वरिष्ठ विधायक उनको स्पीकर की कुर्सी तक ले गए.
नवीन पटनायक ने प्रमिला मलिक को दी शुभकामनाएं
स्पीकर चुने जाने के बाद प्रमिला मलिक ने अपने पहले भाषण में सभी सदस्यों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में वह सदन को सुचारु रूप से चलाने और उसकी गरिमा को बनाए की हरसंभव कोशिश करेंगी. वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा की पहली महिला स्पीकर प्रमिला मलिक को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उनकी क्षमता में विश्वास जताते हुए कहा कि वह सदन को सुचारु रूप से चलाएंगी. प्रमिला मलिक विधायक, मंत्री और सरकार की मुख्य सचेतक रहीं हैं. उनका इतने लंबे अरसे का अनुभव सदन को चलाने में भी काम आएगा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता भी दिया धन्यवाद
कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्रा ने भी प्रमिला मलिक को धन्यवाद दिया. साथ ही उम्मीद जतायी कि वह निष्पक्ष तरीके से सदन चलाएंगी और विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा मौका देंगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रमिला जी को 1990 से जानता हूं, जब हम दोनों पहली बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुनकर आए थे. उन्हें मंत्री के रूप में काम करते हुए देखा. साथ ही सरकार के मुख्य सचेतक के रूप में भी उनको देखा है. मुझे उम्मीद है कि वह स्पीकर के रूप में निष्पक्ष रहेंगी.
बीजेपी ने कहा- हम गौरवान्वित हैं
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चीफ ह्विप मोहन माझी ने कहा कि उनकी पार्टी इस बात से गौरवान्वित हैं कि प्रमिला मलिक ओडिशा विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बनी हैं. छह बार की विधायक रहीं प्रमिला जांजगीर जिले की बंझारपुर विधानसभा सीट से विधायक रहीं हैं. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के पद से उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा देकर स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. इस पद के लिए वह एकमात्र उम्मीदवार थीं, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.