20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambalpur News: ग्रामीणों का लाखों रुपये का गबन कर पोस्टमास्टर फरार, पीड़ितों ने पुलिस से लगायी गुहार

Sambalpur News: कुटारीमाल ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में जमा राशि लेकर पोस्टमास्टर के फरार होने की शिकायत ग्रामीणों ने थाना में की है.

Sambalpur News: गोविंदपुर थाना अंतर्गत बारब, कुटारीमाल, रघुनाथपाली, लोलोबिरा, फिरंगीबहाल गांव के 250 से ज्यादा ग्रामीण कुटारीमाल ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में राशि जमा कराते थे. ग्रामीण जब रुपये की निकासी के लिए पोस्ट ऑफिस जाते, तो पोस्टमास्टर पुरुषोत्तम राउत इधर-उधर की बातें कर ग्रामीणों को लौटा देता था. जब ग्रामीणों ने संगठित होकर उस पर रुपये वापस करने का दबाव बनाया तो पुरुषोत्तम अपने गांव गुरला से फरार हो गया तथा पिछले दो महीने से वह फरार है.

थानेदार से मिलकर जमा पूंजी वापस दिलाने की लगायी गुहार

सोमवार को ग्रामीण गोबिंदपुर थाना पहुंच कर थानेदार राजेंद्र बेहेरा से मिले और पोस्टमास्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर जमा पूंजी वापस दिलाने की गुहार लगायी. ग्रामीणोें ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा रकम गबन होने की शिकायत की है. ठगी के शिकार सुशील किसान, गोपीनाथ नायक, कीर्तिध्वज नायक, चेतन किसान, सीता सोनी, सुनानी केछु, मीरा सुनानी, सुषमा बाघ आदि थाना पहुंचे थे. शिकायतकर्ताओं के साथ श्रमिक नेता बिष्णु पंडा, किसान नेता लक्ष्मीनारायण छतरिया, हरिहर टोपो, ममता महानंद उपस्थित थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, फरार पोस्टमास्टर पुरुषोत्तम के परिजनों ने भी गोबिंदपुर थाने में पुरुषोत्तम के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है.

कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी ने की 18,76, 343 रुपये की धोखाधड़ी

इधर, वित्तीय धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है. यह कैश मैनेजमेंट कंपनी के एक कर्मचारी से जुड़ा हुआ है. आरोपी की पहचान बी पति के रूप में हुई है, जो सीएमएस कंपनी की संबलपुर शाखा में काम करता था, जो एटीएम कैश डिपॉजिट और अन्य वित्तीय लेनदेन संभालती है. बताया जाता है कि 20 से 25 फरवरी के बीच बी पति ने विभिन्न जमाकर्ताओं से 18,76, 343 रुपये एकत्र किये, लेकिन उन्हें बैंक में जमा नहीं किया. पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा. कंपनी द्वारा गहन जांच में पता चला कि उसने कुछ ग्राहकों को फर्जी जमा रसीद जारी की थी, जबकि वास्तविक नकदी कभी उनके खातों में जमा नहीं की गयी. धोखाधड़ी का एहसास होने पर कंपनी के शाखा प्रबंधक ने अइंठापाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों को संदेह है कि बी पति ने और भी अधिक धन का गबन किया होगा. आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

रिटायर्ड एसपी के खाते से 84,000 रुपये की अवैध निकासी, बैंक को मुआवजा देने का निर्देश

संबलपुर टाउन में बैंक धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. गजपति जिले के रिटायर्ड एसपी सह संबलपुर के पूर्व एडिशनल एसपी सुशील कुमार पाणिग्राही के बैंक खाते से 84,000 रुपये निकाल लिये गये. इस मामले की समीक्षा के बाद संबलपुर उपभोक्ता न्यायालय ने संबंधित बैंक को मुआवजा देने का आदेश दिया है. जानकारी के अनुसार सुशील कुमार पाणिग्राही का पंजाब नेशनल बैंक की गोलबाजार शाखा में खाता था, जिसमें 1,11,258 रुपये शेष थे. लेकिन जब वे पैसा निकालने शाखा गये, तो पता चला कि उनकी जानकारी के बिना 84,000 रुपये पहले ही निकाल लिये गये थे. बैक की ओर से उनको इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं मिला था. इस पर उन्होंने उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक को लापरवाह पाया और उन्हें 84,000 रुपये वापस करने, एक लाख रुपये मुआवजे का भुगतान करने और 25,000 रुपये कानूनी खर्च वहन करने का आदेश दिया.

———————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें