Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के बणई अनुमंडल में बणई थाना अंतर्गत केलो चौक में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी, जिससे एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये.
दो वैन में सवार होकर फोटो खिंचाने जा रहे थे 30-40 ग्रामीण
जानकारी के अनुसार, बणई वन विभाग ने केलो गांव में पौधरोपण किया था. केंद्रीकला और पांडुरिशिला गांवों के 30 से 40 महिलाएं और बुजुर्ग दो पिकअप वैन में सवार होकर वेतन के लिए फोटो खिंचवाने जा रहे थे. तभी वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गया. इससे वाहन में सवार सभी यात्री घायल हो गये. जबकि एक महिला की मौत हो गयी है. गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बणई चिकित्सा केंद्र ले जाया गया और फिर आगे के उपचार के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि, चिकित्सा केंद्र में मौजूद परिवार और ग्रामीणों में इस बात से काफी नाराजगी थी कि वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इधर, राउरकेला सरकारी अस्पताल से गंभीर रूप से घायलों को जेपी अस्पताल और हाइटेक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय में शव रखकर किया प्रदर्शन
पौधारोपण कार्य के दौरान वाहन दुर्घटना में मृत महिला के परिजनों को मुआवजा देने और वन अधिकारी की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शव को वन विभाग कार्यालय के सामने रखकर ग्रामीणों ने यह शिकायत दर्ज करायी और जमकर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 7:00 बजे हुए हादसे में केंद्रीकला गांव की पंचमी पात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी और 30 से अधिक महिला-पुरुषों का राउरकेला सरकारी अस्पताल, जेपी अस्पताल, हाइटेक मेडिकल में इलाज चल रहा है. वन विभाग को सूचना दी गयी, लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी घटनास्थल या अस्पताल नहीं पहुंचा. नतीजतन, गंभीर रूप से घायलों के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद मृत महिला का शव बणई वन अधिकारी कार्यालय में रख दिया. ग्रामीण मृत महिला के परिजनों को मुआवजा देने और सभी के लिए बेहतर चिकित्सा की मांग कर रहे थे.सरकारी कार्य में भी नियमों का नहीं हो रहा है पालन
इस पूरे हादसे का सबसे दु:खद पहलू रहा कि सरकारी कार्य होने के बावजूद नियमों की नाफरमानी कर एक पिकअप वैन, जिसमें अमूमन मवेशी या सामान ढोये जाते हैं, उनमें जानवरों की तरह लोगों को लादकर लाया गया. हादसे के बाद विभाग का कोई अधिकारी उनकी सुध तक लेने नहीं पहुंचा.ये लोग हुए हैं घायल
दिलेश्वर महाकुड़ (50) किंजिरकेला, रीता ब्रह्म (45) केंद्रीकला, संजू ब्रह्म (35) केंद्रीकला, दुर्गासिनी पात्र (45) केंद्रीकला, रिबुन साहू (40) किंजिरकेला, पद्मिनी महाकुड़ (35) केंद्रीकला, सुभद्रा ब्रह्म (29) केंद्रीकला, दशरथ ब्रह्म (29) केंद्रीकला, गायत्री मनगन (37) केंद्रीकला, लिलीमनी हीरा (20) केंद्रीकला, ज्योत्सना सुतार (65) केंद्रीकला, सूर्यकांत राणा (40) केंद्रीकला, तिलोत्तमा ब्रह्म (65) केंद्रीकला, जयंती साहू (25) केंद्रीकला, रजनी बेहरा (35) केनावेटा, लक्ष्मी घंटाटियाली (35) केनावेटा. कई अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है. सभी घायल बणई अनुमंडल के हैं.विधायक दुर्गा तांती की सलाह पर दुर्घटना में घायल लोगों की सुधि लेने पहुंचे भाजपाई
दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अस्पताल पहुंचने और घायलों का हालचाल जानने को कहा. विधायक तांती वर्तमान दिल्ली में हैं. विधायक की सलाह पर भाजपा नेता अजय कंसारी, अक्षय दास, कैलाश राउत अस्पताल पहुंचे. इधर, भाजपा के राज्य प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अन्य व्यवस्थाओं में भी सहयोग किया. इस बीच विधायक तांती ने डीएफओ से फोन पर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने हादसे में मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

