Rourkela News: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेक्टर-14 नंदगांव गोशाला की ओर से सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया है. इसके अलावा ट्रैफिक गेट के पास पंचतीर्थ मंदिर, मालगोदाम राधाकृष्ण मंदिर, सेक्टर-15 राधाकृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है, जो भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हैं.
इस्कॉन : विविध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
स्थानीय हनुमान वाटिका परिसर में इस्कॉन संगठन की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर शनिवार को दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सीनियर ग्रुप के लिए स्लो नृत्य प्रतियोगिता, श्लोक प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगित, सीनियर ग्रुप के साथ फैंसी ड्रेस, जूनियर ग्रुप समेत अन्य बच्चों की प्रतियोगिता की गयी. वहीं जन्माष्टमी को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन हुआ. शाम के समय अतिथि के रूप में पश्चिमांचल डीआइजी ब्रिजेश राय, सुंदरगढ़ जिलापाल डाॅ शुभंकर महापात्र, आरएनबी के चीफ इंजीनियर एडिशनल आलोक कुमार नायक शामिल हुए. साथ ही सुबह की विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों के अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.सत्यनारायण मंदिर : फूलों से सजा राधा-कृष्ण का दरबार
राउरकेला के पुराना स्टेशन रोड स्थित शहर के सबसे पुराने सत्यनारायण मंदिर परिसर में शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. राधा-कृष्ण के दरबार को फूलों से सजाने के साथ ही मंदिर परिसर को रंगीन लाइटों एवं फूलों से सजाया गया. मंदिर के पुजारी सुशील शर्मा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. इसी प्रकार बिरसा डाहर रोड श्याम मंदिर परिसर में जन्माष्टमी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया है. वही जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव को लेकर शाम के समय स्थानीय भजन गायकों के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

