Rourkela News: दुर्गा पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को राउरकेला पुलिस जिला के चार थानों उदितनगर, झीरपानी, सेक्टर-3 और सेक्टर-07 में शांति समिति की बैठक हुई. इन बैठकों में दुर्गापूजा शांति से संपन्न कराने पर पूजा समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ पुलिस ने चर्चा की. इन बैठकों के दौरान पुलिस प्रशासन ने पूजा समितियों से शांति और सौहार्द बनाये रखने में सहयोग करने का आग्रह किया.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, पंडालों में पुलिस बल की होगी तैनाती
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. पूजा समितियों के विभिन्न विभागों से आवश्यक प्रमाणपत्र प्राप्त करने, पंडाल के प्रवेश और निकास बिंदु पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पूजा रात 10:00 बजे व मीना बाजार रात के 10.30 बजे बंद करने, यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त स्वयंसेवक तैनात करने को कहा गया. सभी समितियों से अनुरोध किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर कंट्रोल रूम नंबर 8917684100/9438916640 पर संपर्क करें.
सेक्टर-3 थाना में 12 पूजा कमेटियों के पदाधिकारी हुए शामिल
सेक्टर 3 थाना में आमो पुलिस समिति की बैठक में 12 पूजा पंडालों के समिति सदस्यों ने भाग लिया और आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक मनाने के लिए चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता सेक्टर 3 थाना प्रभारी पिंकी मुर्मू ने की. जोनल डीएसपी योगेश पंडा ने बैठक में भाग लिया. प्रारंभ में थाना प्रभारी ने पूजा के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अंत में सब इंस्पेक्टर दुर्योधन प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक का संचालन आमो पुलिस समिति के प्रभारी अधिकारी एएसआइ मंगुली जेना ने किया.
बिरमित्रपुर :दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक टाउन हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता बिरमित्रपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद नाग ने की. इस बैठक में अपर तहसीलदार ज्योति रंजन बाग, तहसीलदार रीना नायक, अध्यक्ष संदीप मिश्रा, उपाध्यक्ष निवेदिता बागे, सुनील तिवारी, पार्षद कमलेश सिंह, राजा दास, सुनील तिवारी, आदित्य शुक्ला, घीसू सिकारिया और पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्रीय पूजा समिति का गठन किया जायेगा. पूजा पंडाल में पुलिस बल तैनात रहेगा. रात 10:00 बजे के बाद माइक का उपयोग नहीं किया जायेगा. विसर्जन एक ही दिन होगा. विसर्जन की व्यवस्था नगरपालिका करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

