Rourkela News: बंडामुंडा के तिलकानगर स्थित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर सोमवार की सुबह से रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से अंधेरे में डूबा रहा. इस दौरान हेल्थ सेंटर के डॉ प्रमेश मिश्रा ने टॉर्च और मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में मरीजों की जांच की.
टीपीडब्ल्यूओडीएल की टीम ने अस्थायी तौर पर बहाल की बिजली आपूर्ति
इसकी जानकारी मिलते ही टीपीडब्ल्यूओडीएल बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकनीकी खराबी की जांच शुरू की. बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि लाइन में तकनीकी फॉल्ट था, जिसकी वजह से आपूर्ति बाधित हुई. बिजली विभाग ने कड़ी मेहनत कर शाम सात बजे अस्थायी तौर पर बिजली बहाल कर दी. लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसका पूरी तरह से समाधान नहीं किया जा सका है. जिससे आगे भी यहां के डॉक्टरों को मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में मरीजों की जांच करनी पड़ेगी या नहीं, इसका पता मंगलवार को ही चल पायेगा.
कोयलनगर में दो दिन से साढ़े चार घंटे काटी जा रही बिजली, परेशानी
स्मार्ट सिटी के आवासीय इलाके कोयलनगर में पिछले दो दिनों से लगातार साढ़े चार घंटे बिजली काटी जा रही है. इस बिजली कटौती के बारे में किसी भी प्रकार की पूर्व घोषणा नहीं की गयी है. इतना ही नहीं शिकायत करने पर संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस समय यह बिजली कट रही है, वह कामकाजी लोगों के दफ्तर जाने का समय है, जिससे परेशानी दोगुनी हो गयी है.
ग्रिड के उपकरण में आयी है खराबी, मुंबई से बुलायी गयी है विशेषज्ञों की टीम
इस बारे में बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के शीर्ष अधिकारी पार्थ चक्रवर्ती बताते हैं कि कोयलनगर ग्रिड के उपकरण में कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति उपजी है. जहां तक पूर्व घोषणा की बात है, इस समस्या का समाधान किया जायेगा. उपकरण की खराबी को दूर करने के लिए मुंबई से विशेषज्ञों को बुलाया गया है, जिसके बाद स्थिति सामान्य होगी. इस बीच कोयलनगर में लोगों को बिजली कटौती के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं राज्य सरकार द्वारा यह स्पष्ट किया गया था कि कटौती के बारे में पूर्व घोषणा अनिवार्य है. इसकी भी अवहेलना देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

